सुस्ताती, नेलपेंट लगाती, दोस्ती निभाती....मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं की कुछ दिलचस्प तस्वीरें

सुस्ताती, नेलपेंट लगाती, दोस्ती निभाती....मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं की कुछ दिलचस्प तस्वीरें

मुंबई:

मुंबई की लोकल ट्रेन को शहर की जीवन-रेखा माना जाता है. अगर आप इस ट्रेन में न भी बैठे हों, तब भी मुंबई के रहने वालों के लिए इसकी क्या अहमियत है इससे तो शायद आप अनजान नहीं होंगे. एक कोने से दूसरे कोने दफ्तर जाने वाले लोगों की जिंदगी का किस तरह लोकल ट्रेन हिस्सा बनी हुई हैं, इसकी एक बानगी फोटो जर्नलिस्ट अनुश्री फडणवीस की खींची गई तस्वीरों में देखने को मिलती है. अनुश्री मुबंई की इंडस इमेजेज़ कंपनी में बतौर फोटो जर्नलिस्ट काम करती हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाली महिलाओं की कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिलती हैं.
 


अनुश्री ने अपनी हर पोस्ट में तस्वीरों से जुड़ी कहानियां भी साझा की हैं. मसलन किसी का जन्मदिन हो या कोई तीज त्यौहार, सालों से एक साथ यात्रा कर रही ये महिलाएं अपने सफर में ही इतने अच्छे दोस्त बना लेती हैं कि किसी भी खास मौके का जश्न मनाने से पीछे नहीं हटती.

 
 

Women pass around paper plates filled with food in the ladies compartment of the Mumbai local train. If there is any birthday, like in this situation it was the birthday of one of the members' daughter, or any other festival, ladies in the compartment don't spare any effort to celebrate that particular occasion. And they do it so lovingly and also invite the other women around them. I have also been invited in celebrations so many times. I am sure most of the other ladies also must have experienced the same. And if you think it is one woman's responsibility to organize these then no. Women take it upon themselves, they plan and decide the budget and share. I have been welcomed so lovingly in some groups and sometimes I feel like I am a part of them. While some women want to sleep and want silence in the train . They crib of such women in groups . But there is something about these groups that I love .Sometimes it is this sense of belonging, companionship that draw these women together, . Also the love , the care and the crazy fun that they have. #traindiaries #mumbaidiaries

A post shared by Anushree Fadnavis (@anushree_fadnavis) on

 
 

Comfort #traindiaries

A post shared by Anushree Fadnavis (@anushree_fadnavis) on

 
 
NDTV से बात करते हुए अनुश्री ने बताया कि इन तस्वीरों को लेना का मकसद उस जिंदगी को दिखाना है जो लोकल ट्रेन के इस सफर के दौरान लोग जीते हैं. वह ये तस्वीरें लेती हैं ताकि ये कहानियां अमर हो जाएं. अनुश्री बताती हैं कि कुछ महिलाएं खुशी खुशी तस्वीरें खींचने देती हैं तो कुछ न आपत्ति जताते हुए इन्हें पुलिस थाने तक घसीट लिया.
 

 


 

हालांकि तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा है कि इन्हें देखने के बाद वह भी लोकल ट्रेन के सफर का आनंद लेने लगे हैं. अगर अनुश्री की तरह आपके पास भी लोकल या मेट्रो ट्रेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com