यह ख़बर 28 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रणब के लिए भाग्यशाली अंक है तीन...

खास बातें

  • लोकसभा में वित्तवर्ष 2011-12 के लिए पेश किए गए बजट में उन्होंने नई परियोजना के लिए जितनी राशि आवंटित की, वह अंक तीन से शुरू होती है।
New Delhi:

केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी अंक तीन को अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं। सोमवार को लोकसभा में वित्तवर्ष 2011-12 के लिए पेश किए गए बजट में उन्होंने हर नई परियोजना के लिए जितनी राशि आवंटित की, वह अंक तीन से शुरू होती है। केंद्रीय वित्तमंत्री ने हंसते हुए कहा कि माननीय संसद सदस्य इस बात पर ताज्जुब करते होंगे कि हर नई परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि क्यों आवंटित की गई है। यह इसलिए क्योंकि अंक तीन मेरे लिए भाग्यशाली है। इस बात पर विपक्षी भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। गंभीरता पूर्वक बजट भाषण सुन रही लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी अचानक मुस्कुरा उठीं। मुखर्जी ने कई नई परियोजनाओं की घोषणा कीं, लेकिन हर परियोजना को या तो 300 करोड़ रुपये या 30,000 करोड़ रुपये आवंटित किए। उम्र के 75 बसंत देख चुके मुखर्जी ने इस बार छठी बार आम बजट पेश किया है। मुखर्जी ने 1982-84 के बीच तीन बार आम बजट पेश किया। यह बजट संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की दूसरी पारी में उनके द्वारा पेश किया गया लगातार तीसरा बजट है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com