यह ख़बर 05 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मोदी की टिप्पणी पर बोले प्रणब, अपना आकलन अपने पास रखिए...!

खास बातें

  • गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन सिंह से बेहतर उम्मीदवार बताए जाने को संदर्भ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है ‘आप अपना आकलन अपने पास रखिए।’
नई दिल्ली:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन सिंह से बेहतर उम्मीदवार बताए जाने को संदर्भ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है ‘आप अपना आकलन अपने पास रखिए।’

राष्ट्रपति की ओर से यह एक पंक्ति की टिप्पणी बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे से लौटते समय की गई।

मोदी ने बीते रविवार को भाजपा की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रणब बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते थे। पिछले साल जुलाई में प्रणब राष्ट्रपति बने थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी ने कहा था, ‘अगर प्रणब मुखर्जी को मनमोहन सिंह के स्थान पर प्रधानमंत्री बनाया जाता तो शायद इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता क्योंकि वह जमीन से अधिक जुड़े हुए हैं, समस्याओं को समझते हैं और समाधान के बारे में सोचते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘.. परंतु अगर मुखर्जी सफल हो जाते तो गांधी परिवार को क्या होता। ऐसे में उन्होंने देश को एक ऐसे हाथ में दे दिया जो एक नाइटवाचमैन है।’