यह ख़बर 07 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अभ्यास मैच के बाद दर्शकों से उलझे प्रवीण : रिपोर्ट

खास बातें

  • रिपोर्ट में कहा गया कि प्रवीण कुमार गुस्से में हाथ में बल्ला लेकर टीम बस से निकलते हुए दिखाई दिए। उन्हें टीम के साथी सुरेश रैना ने रोका।
नार्थम्पटन:

चोटों और टेस्ट मैच में लगातार हार का सामना कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा निराशाजनक मोड़ ले रहा है। रिपोर्टों के अनुसार तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार नार्थम्पटन के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद दर्शकों से उलझ गए। वेबसाइट पाकपैशन डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रशंसकों के बड़े समूह ने तब मेहमान टीम की बस का घेराव किया, जब बस काउंटी मैदान से बाहर निकल रही थी। इसके अनुसार, दर्शकों ने पूरे दिन भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया, लेकिन जैसे ही मेहमान टीम की बस निकलने लगी, स्थिति बदल गई। रिपोर्ट में कहा गया कि प्रवीण कुमार गुस्से में हाथ में बल्ला लेकर टीम बस से निकलते हुए दिखाई दिए। इसके मुताबिक, जैसे ही वह दर्शकों के समूह की ओर बढ़ रहे थे, उन्हें टीम के साथी सुरेश रैना ने रोका। प्रवीण प्रशंसकों के समूह की ओर इशारा कर रहे थे और वह सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर ही रुके थे। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यह सब यहीं खत्म नहीं हुआ और मध्यम गति के गेंदबाज मुनाफ पटेल भी बस में अपनी सीट से उठकर सुरक्षाकर्मियों से शिकायत करने पहुंचे कि प्रशंसक उनसे और अन्य साथी खिलाड़ियों से बुरा बर्ताव कर रहे थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com