ट्वीट्स से पीएम मोदी पर जोरदार वार कर रहे हैं राहुल गांधी, सोशल मीडिया के यूजर हैरान

राहुल गांधी का ट्विटर पर अंदाज बदला-बदला नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्‍त कटाक्ष कर रहे हैं.

ट्वीट्स से पीएम मोदी पर जोरदार वार कर रहे हैं राहुल गांधी, सोशल मीडिया के यूजर हैरान

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी

खास बातें

  • राहुल एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम पर न‍िशाना साध रहे हैं
  • अकसर राहुल अपने बयानों को लेकर ट्रोल होते रहते हैं
  • प‍िछले कुछ दिनों से राहुल के तेवर और अंदाज दोनों बदल गए हैं
नई द‍िल्‍ली :

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल पर होते रहते हैं. उनका दिया हुआ हर एक बयान ट्रोल हो जाता है फिर चाहे बात किसी गंभीर मुद्दे की ही क्‍यों न हो. लेकिन हाल ही में राहुल गांधी का ट्विटर पर अंदाज बदला-बदला नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्‍त कटाक्ष कर रहे हैं.  इसकी शुरुआत गुजरात में पीएम मोदी के कामकाज पर सवाल उठाने से हुई है. 

मिलिए इस लड़की से, जिसकी वजह से बदली सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तकदीर

अपने एक ट्वीट में राहुल ने कहा, 'मोदीजी, आपकी पार्टी 22 साल से यहां सरकार में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप गुजरात से ग़रीबी मिटा देंगे. मैं अब आपको उनकी अगली लाइन बताता हूं, 2025 तक मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर जाने के लिए रॉकेट देंगे.'
 

'मिशन गुजरात' के लिए राहुल गांधी ने बदले अंदाज, लेकिन क्या हवा का रुख बदल पाएंगे?

अगले ट्वीट में राहुल ने कहा, '2028 में मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर एक घर देंगे और 2030 में मोदीजी चांद को धरती पर ले आएंगे.'
  राहुल गांधी के इन ट्वीट्स को लोगों की म‍िलीजुली प्रतिक्रिया मिली है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com