यह ख़बर 07 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राष्ट्रपति भवन में चाहिए विद्वान गाइड

खास बातें

  • राष्ट्रपति सचिवालय ने उसका पुरातात्विक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व लोगों को बताने के लिए ‘राष्ट्रपति भवन के मित्र’ नामक कार्यक्रम के तहत विद्वान गाइडों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति सचिवालय ने उसका पुरातात्विक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व लोगों को बताने के लिए ‘राष्ट्रपति भवन के मित्र’ नामक कार्यक्रम के तहत विद्वान गाइडों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

‘राष्ट्रपति भवन के मित्र’ कार्यक्रम के तहत विद्वान गाइड राष्ट्रपति भवन पहुंचने वाले आंगुतकों को उसके विविध पक्षों के बारे में बताएंगे।

सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि विद्वान गाइडों को भारतीय इतिहास, कला, संस्कृति की अच्छी समझ होनी चाहिए तथा उनके पास स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री होनी चाहिए। वे हिन्दी या अंग्रेजी में बिल्कुल कुशल हों तथा दोनों भाषाओं में धाराप्रवाह बोल पाते हों।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चयनित उम्मीदवारों को 900 रुपये प्रति दिन मिलेंगे। उन्हें सेवा में एक जनवरी, 2013 से रखा जाएगा।