यह ख़बर 14 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रतन टाटा को भी लगा था प्रेम रोग

खास बातें

  • एक अहम रहस्य का खुलासा करते हुए अविवाहित उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि उन्हें भी प्यार हुआ था और वह चार बार शादी के बंधन में बंधने से चूके।
New Delhi:

जीवन के गूढ़ रहस्यों में से एक रहस्य का खुलासा करते हुए अविवाहित उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि उन्हें भी प्यार हुआ था और वह चार बार शादी के बंधन में बंधने से चूके। एक टीवी चैनल से भेंटवार्ता में टाटा ने कहा कि लेकिन दूर की सोचते हुए उन्हें लगता है कि अविवाहित रहना उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। उन्होंने कहा, अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया। अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर बेहद गंभीर हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया। यह पूछे जाने पर कि जिनसे उन्हें प्यार हुआ था, क्या वे अब भी शहर में हैं, उन्होंने हां में जवाब दिया, लेकिन इस मामले में आगे बताने से इनकार किया। टाटा समूह की करीब 100 कंपनियों के साम्राज्य का नेतृत्व कर रहे रतन टाटा ने यह भी कहा कि उनका उत्तराधिकारी इस साल के मध्य तक चुन लिया जाएगा और इस दौड़ में उनका सौतेला भाई भी एक उम्मीदवार है। रतन टाटा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस साल की पहली छमाही में, हम उपयुक्त उम्मीदवार का चयन कर लेंगे और इस दौरान सेवानिवृत्त होने से पहले मैं कुछ समय उनके साथ बीता सकूंगा। टाटा समूह के चेयरमैन 73 वर्षीय रतन टाटा दिसंबर, 2012 में 75 वर्ष की आयु में टाटा समूह प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनका स्थान लेने के लिए पिछले साल अगस्त में उपयुक्त उम्मीदवार की खोज के लिए एक टीम गठित की गई थी। इसकी कितनी संभावनाएं हैं कि टाटा समूह का अगला अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति हो, जिसके नाम के आगे टाटा नहीं जुड़ा हो, रतन टाटा ने कहा कि वह इस सवाल का जबाव नहीं देना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा, मेरा सौतेला भाई समूह के अध्यक्ष की दौड़ में शामिल एक उम्मीदवार है, और मेरा यह कहना उचित नहीं होगा कि उनके इस दौड़ में सफल होने की संभावनाएं 50 प्रतिशत अथवा 90 प्रतिशत या फिर 10 प्रतिशत हैं। रतन टाटा के सौतेले भाई 53 वर्षीय नोएल टाटा, इस समय समूह की कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी हैं तथा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट के चेयरमैन भी हैं तथा टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक हैं। रतन टाटा टाटा समूह की प्रमोटर कंपनी टाटा संस के वर्ष 1991 से अध्यक्ष हैं। उन्होंने वर्ष 1962 में टाटा समूह में प्रवेश किया था। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अच्छा और उत्साहवर्धक समय रहा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com