यह ख़बर 10 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

श्रीनगर में बाढ़ में फंसीं रूसी महिलाओं ने जवानों से पहले बीमारों को बचाने को कहा

श्रीनगर में बाढ़ के कहर का मंजर

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बाढ़ में फंसीं दो रूसी महिलाओं ने विपरीत परिस्थिति में भी साहस दिखाते हुए बचाव कार्य में लगे जवानों से कहा कि वे उनकी बजाय पहले बीमार लोगों को बचाएं।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना और वायुसेना के जवान श्रीनगर स्थित एक होटल में फंसीं दो रूसी महिलाओं की कॉल मिलने के बाद उन तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब उन्हें वहां से निकलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने वहां से निकलने से इनकार कर दिया और कहा कि पहले वहां से बीमारों को बाहर निकाला जाना चाहिए।

भीषण बाढ़ की विभीषिका झेल रहे श्रीनगर के बाहरी इलाकों में जहां लोगों में हताशा देखी जा रही है, वहीं अंदरूनी इलाकों में स्थित कॉलोनियों के लोग जिम्मेदारी का परिचय दे रहे हैं और बचाव दलों को सबसे अधिक प्रभावितों को पहले बचाने के लिए कह रहे हैं। कश्मीर घाटी में करीब चार लाख लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com