यह ख़बर 22 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2012 में 12 फीसदी बढ़ेगी सैलरी!

खास बातें

  • वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी हे ग्रुप ने कहा, 2011 में कर्मचारियों के वेतन में 11 फीसदी की वृद्धि हुई और 2012 में 12 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।
New Delhi:

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एक सर्वे में कहा गया है कि आर्थिक नरमी के बावजूद नए साल में कर्मचारियों के वेतन में 12 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है। वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी हे ग्रुप ने कहा, 2011 में कर्मचारियों के वेतन में औसतन 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2012 में औसतन 12 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। यह वृद्धि न केवल कनिष्ठ एवं मझोले स्तर पर होगी, बल्कि वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर भी यह वृद्धि देखने को मिल सकती है। हे ग्रुप का कहना है कि मंदी के दौरान भारतीय कंपनियों में विदेशी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा स्थिरता देखने को मिली है। कंपनी के बयान के अनुसार इंजीनियरिंग, बिक्री तथा विपणन जैसे क्षेत्रों में भर्ती गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है। सर्वे में देश के 300 संगठनों को शामिल किया गया है। हे ग्रुप इंडिया के प्रबंध सलाहकार श्रीधर गणेशन ने कहा कि शोध से पता चला है कि इस साल देश में कर्मचारियों के वेतन में औसतन 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि स्थान, क्षेत्र तथा वरिष्ठता के आधार पर अलग-अलग है। अगले साल इसमें 12 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com