यह ख़बर 10 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मिल गई 'संजीवनी बूटी', होगा अभी और शोध

खास बातें

  • देश के वैज्ञानिकों ने संजीवनी बूटी को खोज निकाला है। रामायण में जिस बूटी को लक्ष्मण की जान बचाने के लिए हनुमान लाए थे उसका वैज्ञानिक नाम सेलागिनेला ब्रायोप्टेरिस बताया जा रहा है।

देश के वैज्ञानिकों ने संजीवनी बूटी को खोज निकाला है। रामायण में जिस बूटी को लक्ष्मण की जान बचाने के लिए हनुमान लाए थे उसका वैज्ञानिक नाम सेलागिनेला ब्रायोप्टेरिस बताया जा रहा है।

डायनासोर के ज़माने से उगते आए इस पौधे का इस्तेमाल आदिवासी कई बीमारी दूर करने के लिए करते हैं। रिसर्च से पता चलता है कि लू लगने जैसी बीमारी में यह रामबाण औषधि है।  उत्तराखंड के इलाके में यह औषधि पर्याप्त मात्रा में पाई गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इस पौधे के जीन पर काम करना शुरू किया है।