'पानी पर दौड़ते' हुए देखा है किसी को? इन्होंने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

'पानी पर दौड़ते' हुए देखा है किसी को? इन्होंने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

फोटो साभार: YouTube/New China TV

चीन के क्वांझो शाओलिन मंदिर के पुजारी शी लिलिआंग ने जो किया,वह देखना वाकई दिलचस्प है। दरअसल, शी ने पानी पर 125 मीटर की 'दौड़' लगाई। जी हां, दौड़...। उन्होंने इस दौड़ के जरिए 118 मीटर और 120 मीटर तक पानी पर दौड़ने का खुद अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वैसे जिसे हम दौड़ना कह रह हैं, असल में वह 'पानी पर दौड़ना' होकर भी 'पानी के ऊपर' दौड़ना नहीं है। डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, प्लाईवुड के 200 फट्टे जो पानी पर तैर रहे थे, के जरिए वह पानी के तल पर इन फट्टों के ऊपर एक के बाद एक कूदते रहे और एक प्रकार से दौड़ते रहे। इस तरह उन्होंने 125 मीटर की दूरी कवर की। डेली मेल के मुताबिक, यह उनका तीसरा रिकॉर्ड था। पहली बार वह 118, फिर 120 मीटर तक वह दौड़े थे।

नीचे दिए गए वीडियो में देखें कैसे लोग उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शी कह रहे हैं कि इस काम से उन्हें जो फंड मिला है उसका प्रयोग वह गरीब बच्चों की ट्यूशन फीस चुकाने में करेंगे। वैसे हो सकता है कि आने वाले समय में वह फिर से अपना यह रिकॉर्ड तोड़ डालें।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com