स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स के साथ फोटो डालकर लिखा- 'पढ़ाई पूरी नहीं की, क्या करें...', मिला Job Offer

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की नई पोस्ट वायरल हो रही है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने माइक्रोसॉन्फ (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स के साथ फोटो डालकर लिखा- 'पढ़ाई पूरी नहीं की, क्या करें...', मिला Job Offer

स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स के साथ पोस्ट की अपनी फोटो, लिखा- 'पढ़ाई पूरी की नहीं, अब आगे...'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की नई पोस्ट वायरल हो रही है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. उसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, ''सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी की, आगे क्या करें.'' जिसके बाद फैन्स ने खूब कमेंट किए. अभी तक इस पोस्ट पर 60 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.

स्मृति ईरानी को नहीं आ रही थी रात को नींद, सोशल मीडिया पर कहा- 'मेरे सपने देखना बंद करो...'

उनकी खास दोस्त और बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर एकता कपूर ने मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, बॉस! तुलसी अभी भी याद है... प्लीज वापसी करें.'' जिस पर स्मृति ने लिखा, ''देश सेवा पहले मैडम. ये बताओ आज रवि के साथ किताब पढ़ी?''

तेंदुए के साथ बैठे नजर आए स्मृति ईरानी के दादाजी, फोटो शेयर कर बोलीं- 'मेरे दादू ने...'

ogk78m8

बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में बताया था कि वो ग्रेजुएट नहीं हैं. ब्रैकेट में लिखा था, ''तीन वर्षीय डिग्री कोर्स पूरा नहीं किया.'' बिल गेट्स भी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने हावर्ड कॉलेज से ड्रॉप लिया था और माइक्रोसॉफ्ट पर फोकस किया था. माइक्रोसॉफ्ट की वजह से आज वो धरती के सबसे अमीर आदमी हैं.

स्मृति ईरानी ने शेयर की भांजे के साथ क्यूट फोटो, एकता कपूर बोलीं- 'धन्य है कि तुम...'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को बिल गेट्स के साथ भारतीय पोषण कृषि कोष (बीपीकेके) का शुभारंभ किया. इस मौके पर गेट्स ने कहा कि अगर कोई समस्या है जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में हल करना चाहेगी तो वह महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या है.