यह ख़बर 05 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सांप ने ऑस्ट्रेलिया में उतरवाया विमान

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया में एक विमान में सांप देखे जाने के बाद उसे उतारा गया। पायलट ने कंट्रोल पैनल में सांप देखा था, जिसके बाद उसने ट्रैफिक कंट्रोलर्स को इसकी जानकारी दी और फिर विमान को उतारा गया।
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया में एक विमान में सांप देखे जाने के बाद उसे उतारा गया। पायलट ने कंट्रोल पैनल में सांप देखा था, जिसके बाद उसने ट्रैफिक कंट्रोलर्स को इसकी जानकारी दी और फिर विमान को उतारा गया।

समाचार पत्र 'द ऑस्ट्रेलियन' के अनुसार, पायलट ब्राडेन ब्लेनरहैसेट एयर फ्रंटियर एयरलाइन का मालवाहक विमान उड़ा रहे थे। विमान ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के पेप्पीमेंट से उड़ान भर रहा था कि पायलट ने कंट्रोल पैनल में सांप देखा।

एयर फ्रंटियर के निदेशक जियोफ्रे हंट ने बताया कि पायलट ने कंट्रोल पैनल में सांप होने की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को दी। पायलट को कंट्रोल टावर से संवाद करने में समस्या आ रही थी, क्योंकि सांप ने अपना सिर ट्रांसमिट बटन में डाल दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विमान में सांप होने की सूचना मिलने के बाद पायलट से विमान उतारने को कहा गया।