यह ख़बर 14 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

वैलेंटाइन-डे पर शिमला, मनाली में हिमपात

फाइल फोटो

शिमला:

हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली के मनोरम पर्यटनस्थलों में शुक्रवार तड़के भारी हिमपात हुआ। वादियों के बर्फ की मोटी चादर में लिपटने से यह जगह वैलेंटाइन डे की मौज-मस्ती के अनुकूल हो गई है।

होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि हिमपात की खबर फैलते ही पर्यटकों ने पहाड़ी क्षेत्रों में आना शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां कई जगहों पर तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है।

उन्होंने कहा, लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों में पहाड़ी इलाकों में हल्का हिमपात हुआ है।

मनाली में तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे पहुंच गया है। यहां बर्फ की 18 सेंटीमीटर मोटी चादर देखी गई।

अधिकारी ने बताया कि शिमला में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां बर्फ की दो सेंटीमीटर मोटी परत बिछ गई है। शिमला की करीबी जगहों कुफरी, फगू और नारकंडा में हल्के से लेकर भारी हिमपात हुआ।

यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित कल्पा सबसे सर्द रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यहां बर्फ की 18 सेंटीमीटर मोटी परत बिछी हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी कस्बे सहित राज्य के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बारिश से तापमान काफी लुढ़क गया है।