यह ख़बर 13 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बंगाल में विपक्ष सत्ता में आ रहा है : सोमनाथ

खास बातें

  • माकपा से निष्काषित नेता सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि रुझानों से परिणाम प्रदर्शित हो रहे हैं और माकपा नीत वाममोर्चा का इससे उबर पाना कठिन है।
Kolkata:

माकपा से निष्काषित नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि मतगणना के प्रारंभिक रुझानों से मिले संकेतों के अनुसार पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आ रही है। सोमनाथ ने कहा, रुझान स्पष्ट हैं और ऐसा लगता है कि विपक्ष सत्ता में आ रहा है। उन्होंने कहा कि रुझानों से परिणाम प्रदर्शित हो रहे हैं और माकपा नीत वाममोर्चा का इससे उबर पाना कठिन है। 2008 में मनमोहन सिंह सरकार के विश्वास मत के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए माकपा के इस वरिष्ठ नेता को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था। उन्होंने कहा, यह बात पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान ही साफ हो गई थी, हालांकि वाममोर्चा ने इसको पाटने का काफी प्रयास किया। पार्टी से निकाले जाने के बावजूद सोमनाथ ने दमदम सीट पर राज्य के आवास मंत्री गौतम देव के अलावा माकपा उम्मीदवार फौद हलीम और सतरूप घोष के लिए चुनाव प्रचार किया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें