जल्द ही वीडियो में मौजूद चीजों को 'छू' सकेंगे आप

जल्द ही वीडियो में मौजूद चीजों को 'छू' सकेंगे आप

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नई इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं.
  • तकनीक से हम चीजों के फिजिकल बिहेवियर को कैप्चर कर पाते हैं : शोधार्थी
  • हम वीडियो से जुड़ने के नये तरीके तलाश सकते हैं : ए डेविस
बोस्टन:

जल्द ही आप वीडियो में मौजूद चीजों को 'छू' सकेंगे. एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नई इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं.

पारंपरिक कैमरे और एल्गोरिदम (कलन गणित) का इस्तेमाल कर इंटरेक्टिव डायनेमिक वीडियो (आईडीवी) किसी चीज के छोटे छोटे, लगभग अदृश्य कंपन को देखता है, ताकि वीडियो सिमुलेशन तैयार किया जा सके, जिससे उपयोगकर्ता उस चीज जैसी किसी बिल्ली या पेड़ को काल्पनिक रूप से महसूस कर सकते हैं.

मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लैबोरेट्री (सीएसएआईएल) के पीएचडी छात्र ए डेविस ने कहा, 'इस तकनीक से हमें चीजों के फिजिकल बिहेवियर को कैप्चर करने में मदद मिलती है, जिससे हमें वर्चुअल स्पेस में उनके साथ प्रयोग करने का एक तरीका हासिल होता है.' उन्होंने कहा, 'वीडियो को इंटरेक्टिव बनाकर हम अनुमान लगा सकते हैं कि चीजें अज्ञात ताकतों का कैसे जवाब देंगी और साथ ही हम वीडियो से जुड़ने के नये तरीके तलाश सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com