यह ख़बर 17 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

महंगाई बनी जान की दुश्मन, 'भारत' ने की आत्महत्या!

खास बातें

  • डीज़ल के बढ़े रेट के बाद बढ़ी महंगाई ने गाज़ियाबाद के एक शख्स की जान ले ली। केंद्र सरकार एक तरफ जहां डीज़ल के रेट कम करने पर विचार नहीं करना चाहती वहीं अब इस बढ़ती महंगाई ने आम आदमी को जान देने पर भी मजबूर कर दिया है।
गाजियाबाद:

डीज़ल के बढ़े रेट के बाद बढ़ी महंगाई ने गाज़ियाबाद के एक शख्स की जान ले ली। केंद्र सरकार एक तरफ जहां डीज़ल के रेट कम करने पर विचार नहीं करना चाहती वहीं अब इस बढ़ती महंगाई ने आम आदमी को जान देने पर भी मजबूर कर दिया है।

सुसाइड नोट में उस युवक ने साफ़ तौर पर महंगाई को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लोनी इलाके के 25 वर्षीय युवक भारत ने महंगाई से तंग आकर जान दे दी। वह सुबह काम पर गया लेकिन वापस नहीं आया। फैक्ट्री के एक कमरे में उसकी पंखे से झूलती लाश मिली है। कमरे से ही बरामद सुसाइड नोट में लिखा गया है कि महंगाई और आर्थिक तंगी के चलते वह आत्महत्या कर रहा है। उसने अपनी मौत के लिए किसी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं बताया है।