
हाथी की हुई मौत तो सूंड पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगा फॉरेस्ट रेंजर, देखें Viral Video
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक फॉरेस्ट रेंजर ने फूट-फूटकर रोकर हाथी को विदाई (Forest Ranger Tearful Goodbye To Elephant) दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. फॉरेस्ट रेंजर ने कथित रूप से घायल हाथी की देखभाल की, जब उसका उपचार मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (Mudumalai Tiger Reserve) में सदाइयावल हाथी शिविर (Sadivayal Elephant Camp) में किया जा रहा था. हाथी को बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयास के बावजूद उसकी चोटों के कारण मौत हो गई.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने एक ओवर में झटके दो विकेट, तो विराट कोहली ने दिखाया ऐसा Attitude - देखें पूरा Video
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल की रहस्यमयी गेंद में उलझे डोम सिब्ले, कैच लेकर पंत ने ऐसे मनाया जश्न - देखें Video
PSL 2021: अलीम दार ने दिया नॉट-आउट, खिलाड़ी ने लिया DRS, तो अंपायर ने किया कुछ ऐसा - देखें Video
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें अनाम वन रेंजर रोते हुए और हाथी की सूंड को धीरे-धीरे सहलाते हुए दिखाई दे रहा था.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदावियाल एलिफेंट कैंप में उनके साथी वनपाल द्वारा एक हाथी को इस आंसू भरी बोली को देखना वास्तव में इमोशनल कर रहा है.''
देखें Video:
It's really moving to see this tearful bid adieu to an elephant by his companion forester at Sadivayal Elephant Camp in Mudumalai Tiger Reserve, Tamil Nadu. #GreenGuards#elephants
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) January 20, 2021
VC: @karthisatheespic.twitter.com/xMQNop1YfI
क्लिप ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों को भावुक कर दिया है. ट्विटर पर इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. एक यूजर ने लिखा, 'भले ही आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें, आप कभी भी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते. यह बहुत ही भावनात्मक था.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा दिल चकनाचूर हो गया.' इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एसोसिएशन ने भी फुटेज साझा किया और लिखा: "कुछ भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. नजरों से जा सकता है, लेकिन दिल से नहीं.''