यह ख़बर 22 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'तेंदुलकर नहीं, इंजमाम हैं ब्रैडमेन की शैली के करीब'

खास बातें

  • पूर्व क्रिकेटर टोनी शिलिंगलॉ ने एक अध्ययन के जरिये दावा किया है कि तकनीकी तौर पर दोनों क्रिकेटरों में जमीन आसमान का फर्क था।
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन को भले ही सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी शैली में अपनी झलक मिलती हो लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टोनी शिलिंगलॉ ने एक अध्ययन के जरिये दावा किया है कि तकनीकी तौर पर दोनों क्रिकेटरों में जमीन आसमान का फर्क था। अब कोच बन चुके टोनी ने ब्रैडमेन की तकनीक की विस्तृत बायोमैकेनिक्स अध्ययन करके दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की शैली ब्रैडमेन से मिलती थी। उन्होंने कहा कि ब्रैडमेन और इंजमाम में एकमात्र समानता थी कि की दोनों गेंद पर पैनी नजर रहती थी लेकिन तेंदुलकर पारंपरिक तरीके से बल्लेबाजी करता है । टोनी ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, यह एक मिथक है कि तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखते समय ब्रैडमेन की झलक मिलती है। दोनों में बहुत कम समानता है। तेंदुलकर पारंपरिक बल्लेबाज है जबकि ब्रैडमेन गेंद को पीटने के नये तरीके तलाशते थे। ब्रैडमेन ने 1996 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपनी पत्नी को सचिन की बल्लेबाजी शैली देखने को कहा और उसने भी स्वीकार किया कि दोनों की शैली में समानतायें हैं। टोनी ने कहा, मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा है, उनमें इंजमाम ही ब्रैडमेन के सबसे करीब है। भले ही वह भारी भरकम रहे हों। उनकी टाइमिंग और फुटवर्क ब्रैडमेन के समान था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com