विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 05, 2017

इस लड़की ने टेबल फैन की मदद से पकड़ लिया सांप, वायरल हुआ वीडियो

चीन की एक लड़की ने घर में पड़े टेबल फैन और पानी की बोतल की मदद से ऐसा पिंजरा बनाया कि सांप खुद-ब-खुद उसमें आकर कैद हो गया...

Read Time: 3 mins
इस लड़की ने टेबल फैन की मदद से पकड़ लिया सांप, वायरल हुआ वीडियो
एक करोड़ 10 लाख से भी ज़्यादा बार देखे जा चुके इस वायरल वीडियो में दिखाया है कि कैसे सांप खुद-ब-खुद पिंजरे में आकर फंस गया...
नई दिल्ली: किसी भी सांप को देखते ही दहशत से घिग्घी बंध जाना आम बात है, भले ही सांप ज़हरीला हो या न हो... सांपों को पकड़ने के लिए हिन्दुस्तान में ही नहीं, दुनियाभर में संपेरे तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं, और फिर ज़हरीला सांप मिल जाने पर उनका ज़हर निकालकर बेचा करते हैं...

ऐसे भी बहुत-से संपेरों के बारे में हमने पढ़ा या सुना है, जो बेहद शातिर होते हैं, और कभी-कभी तो बिना किसी औज़ार की मदद लिए अपने हाथों से ही ज़हरीले से ज़हरीले सांप को पकड़ लेते हैं... लेकिन फिर भी अगर आपको बताया जाए कि आपके घर में पड़े टेबल फैन की मदद से किसी भी बड़े से बड़े ज़हरीले सांप को बिना कोई खतरा उठाए पकड़ा जा सकता है, तो आप हैरान ज़रूर होंगे...

जी हां, चीन की एक लड़की ने ठीक यही किया... घर में पड़े टेबल फैन और पानी की एक बोतल की मदद से उसने ऐसा पिंजरा बनाया कि सांप खुद-ब-खुद उसमें आकर कैद हो गया... सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि उस लड़की को सांप को पकड़ने के लिए किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना पड़ा, और जिस वक्त 'पिंजरा' लगाकर वह घर में सो रही थी, सांप खुद ही आकर 'पिंजरे' में बंद हो गया...

यूट्यूब पर AHA Factory द्वारा पिछले महीने अपलोड किए गए इस वीडियो में उस लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, और उसका ज़िक्र Smart Girl (होशियार लड़की) के रूप में किया गया है... अब तक एक करोड़ 10 लाख से भी ज़्यादा बार देखे जा चुके इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि इस लड़की ने टेबल फैन की जाली और पानी की एक बोतल की मदद से कैसे पिंजरा तैयार किया, कैसे उसमें चारे के तौर पर मरी हुई छोटी-छोटी कुछ मछलियां डालीं, और कैसे उसे छिपाकर ऐसी जगह रखा, जहां सांपों का आना-जाना आम बात है...

वीडियो में एक दिन बाद के दृश्य में यह भी दिखाया गया है कि एक बड़ा-सा सांप उसके पिंजरे में फंसा हुआ है, और वह उसे उठाकर चलती बनती है...



आप हमें ज़रूर बताइए, इस लड़की को आप बहादुर कहना चाहेंगे, या होशियार...

ऐसी ही रोचक 'ज़रा हटके' ख़बरें और भी पढ़ें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
महिला को पीछे और बच्चे को कंधे पर बैठाकर शख्स ने सरपट दौड़ाई साइकिल, लोग बोले- बीवी के मायके जाने की खुशी
इस लड़की ने टेबल फैन की मदद से पकड़ लिया सांप, वायरल हुआ वीडियो
गर्मी से बचने के लिए कुत्ते ने लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Next Article
गर्मी से बचने के लिए कुत्ते ने लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;