तो इस वजह से जामा मस्जिद में BAN हुआ टिक-टॉक

जामा मस्जिद में लड़कियों का डांस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद अब किसी को भी यहां वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है.

तो इस वजह से जामा मस्जिद में BAN हुआ टिक-टॉक

जामा मस्जिद में टिक-टॉक BAN

नई दिल्ली:

जामा मस्जिद में अब टिक-टॉक बैन हो गया है. अब आप मस्जिद के अंदर जाकर वीडियोज़ नहीं बना पाएंगे. ये फैसला दो विदेशी लड़कियों के डांस की वजह से हुआ. ये दोनों लड़कियां जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले कक्ष के पास डांस करते हुए टिक-टॉक वीडियो बना रही थीं. 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद जामा मस्जिद में टिक-टॉक पर बैन लगा दिया गया. 

अब जामा मस्जिद के अंदर सिविल डिफेंस के मेम्बर 55 साल के कैफियत खान लोगों पर नज़र रखे हुए हैं. उनका काम है मस्जिद के अंदर तस्वीर और वीडियो बनाने वालों को रोकना.  

उन्होंने बताया कि मस्जिद में लड़कियों का डांस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद अब किसी को भी यहां वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है. यहां हज़ारों लोग नमाज़ पढ़ने आते हैं. यहां घूमने आने वालों लोगों को फोटो और वीडियो का बहुत शौक होता है, लेकिन इस वाकये के बाद अब जामा मस्जिद में वीडियो बनाने की मनाही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन विदेशी लड़कियों ने गाउन पहनकर नमाज़ कक्ष में 16 सेकेंड डांस वीडियो बनाया. सिर्फ यही नहीं मस्जिद के अंदर हाल फिलहाल में कुछ डांस और एक्टिंग करते हुए वीडियोज़ भी वायरल हुए थे.