
रोनाल्डो ने गोल करने के बाद किया 'बोलो तारा रारा' पर डांस.
TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर आज कई वीडियो टॉप ट्रेंड (TikTok Top Trending Videos) कर रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. टिकटॉक क्रिएटर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल करने वाले वीडियो पर दलेर मेहंदी के गाने 'बोलो तारा रारा...' सॉन्ग फिट कर दिया. वीडियो को देखकर आपको भी लगेगा कि रोनाल्डो सच में इसी गाने पर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है. वहीं अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन उनसे मिलकर फूट-फूटकर रो रहा है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
यह भी पढ़ें
'TikTok के टॉम क्रूज' ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, धमाकेदार एक्टिंग देख आप भी कहेंगे यही है 'Tom Cruise'- देखें Videos
महिला ने हटाया कारपेट, तो दिखा खुफिया दरवाज़ा, नीचे उतरी, तो कमरे में मिला इतना कुछ - देखें Video
सूट पहनकर महंगी कार से उतरा शख्स, घर पहुंच पत्नी ने धुलवाए बर्तन, IPS बोला - 'पति की ज़िन्दगी' - देखें Video
TikTok Top 5 Viral Videos:
1. गिटार बजा रहा था शख्स, अचानक फूटा बम और...: बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर 'बी प्राक' का हाल ही में आया सॉन्ग 'पछताओगे…' काफी पॉपुलर हुआ. इस गाने का म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. एक स्टेज शो परफॉर्मेंस के दौरान वो गाना गा रहे थे. उनके पास ही एक शख्स गिटार बजा रहा था. जैसे ही बम फटा तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था. देखें VIDEO
2. अक्षय कुमार को देख फूट-फूटकर रोने लगा शख्स: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-4 आ रही है. इस फिल्म का प्रमोशन करने अच्छे कुमार पहुंचे तो एक फैन उनके पास आ गया. उनके पैर छूने के बाद वो फूट-फूटकर रोने लगा.
3. रोनाल्डो ने गोल करने के बाद किया 'बोलो तारा रारा...' पर डांस: ये फनी वीडियो टिकटॉक पर छाया हुआ है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भारत में काफी पसंद किया जाता है. एक फैन ने उन पर एक टिकटॉक वीडियो बनाया, जो काफी वायरल हो रहा है.
4. बीवी हुई किडनैप, पति ने किडनैपर से ऐसे मांगा सबूत: यह वीडियो बहुत मजेदार है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं:
5. लड़की ने किया ब्रेकअप तो बॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा रिएक्शन: एक लड़की बॉयफ्रेंड के पीछे खड़े होकर उसे फोन करती है और कहती है कि वो उससे ब्रेकअप कर रही है, जिसके बाद लड़का खुशी से झूम उठता है. आगे जो होता है वो देखने लायक है...