
ऋषभ पंत विकेट के पीछे से बोले- 'अपना वाला डाल, दिमाग नहीं लगाएगा' हुआ कुछ ऐसा...'
टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो टिकटॉक पर टॉप ट्रेंडिंग (TikTok Top Trending) में बने हुए हैं. भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज 8 विकेट से आसानी से जीत गया. जिसके कई वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहे हैं. मैच में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से वॉशिंगटन सुंदर को ऐसी बात कही, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. हेटमेयर बल्लेबाजी करने आए तो पंत विकेट के पीछे से सुंदर को बोले, ''अपनी वाली बॉल डाल. दिमाग नहीं लगाएगा...'' अगली गेंद को हेटमेयर ने डिफेंड किया. वहीं एक और वीडियो टिकटॉक पर छाया हुआ है जिसमें एक दोस्त दो दोस्तों के साथ ऐसा मजाक करता है, जिसके लिए उसकी खूब पिटाई होती है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
यह भी पढ़ें
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल की रहस्यमयी गेंद में उलझे डोम सिब्ले, कैच लेकर पंत ने ऐसे मनाया जश्न - देखें Video
Ind vs Eng: ऋषभ पंत की हंसी सुन घबराया बल्लेबाज़, अधूरा रन लेकर लौटा, सहवाग बोले- कर दिया कन्फ्यूज़ - देखें Video
Ind vs Eng: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को देख हक्के-बक्के रह गए क्रिकेटर्स, दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
TikTok Top 5 Viral Videos
1. विकेट के पीछे से पंत बोले- 'अपना वाला डाल...' हुआ ऐसा: मैच में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से वॉशिंगटन सुंदर को ऐसी बात कही, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. हेटमेयर बल्लेबाजी करने आए तो पंत विकेट के पीछे से सुंदर को बोले, ''अपनी वाली बॉल डाल. दिमाग नहीं लगाएगा...''
2. दोस्तों के साथ मस्ती करनी पड़ी भारी: ये मजेदार वीडियो भी टिकटॉक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दोस्त दो सोते हुए दोस्तों को परेशान करता है. उसके बाद क्या होता है आप खुद ही देखें...
3. कुत्ते ने ऐसे की शख्स की नकल: शख्स अपने पैर को सिर के ऊपर रखने की कोशिश करता है. वो विफल हो जाता है तो कुत्ता अपनी टांग को अपनी सिर के ऊपर रख देता है. ये वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है.
4. लड़के ने अनोखे अंदाज में किया लड़की को प्रपोज: इस वीडियो को टिकटॉक पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लड़के ने लड़की को प्रपोज करने के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसको सुनकर वो भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गई. देखें ये फनी वीडियो...
5. दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर जा रहा है. इस बीच एक दोस्त सामने आकर बोलता है 'ओए, अभी भी टाइम है...अभी भी टाइम है.