यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

समय को कर लो मुट्ठी में

खास बातें

  • जो समय को बर्बाद करता है समय उसको बर्बाद कर देता है। इसलिए समय का सही उपयोग कीजिए और दुनिया को मिनटों में जीत लीजिए।
New Delhi:

पिछले साल फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अरिंदम चौधरी की किताब 'डिस्कवर द डायमंड इन यू' के विमोचन समारोह में कहा था कि दिल्ली के हौज खास इलाके में आईआईटी है, जिसके आस-पास रहने वाले लोग हमेशा यह सपना देखते हैं कि एक दिन उनके बच्चे भी आईआईटी से इंजीनियरिंग करेंगे। कुछ अभिभावक अपने लक्ष्य में कामयाब भी हो जाते हैं, लेकिन चार साल का कोर्स पूरा करने के बाद जब उनके बच्चे जॉब मार्केट में कदम रखते हैं, तब उन्हे इंजीनियर की नौकरी नहीं मिलती। फिर वे आईआईएम से एमबीए करने आते हैं और किसी बैंकिग, फाइनेंस या एफएमसीजी कम्पनी में बेहतर रोजगार पाने की कोशिश करते हैं। फिर जब नौकरी मिल जाती हैं, तब सोचते हैं कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अपने जीवन के जो साल लगाए थे, वे बेकार गए।" इसलिए समय का सही उपयोग कीजिए और इन गुरुमंत्रों को दिल की गहराइयों में उतारिए : * जो समय को बर्बाद करता है समय उसको बर्बाद कर देता है। इसलिए समय का सही उपयोग कीजिए और दुनिया को मिनटों में जीत लीजिए। * लोग कहते हैं कि समय से पहले और भाग्य से अधिक न किसी को मिला है और न किसी को मिलेगा, लेकिन मेरा कहना है कि सिर्फ एक बार समय के साथ चलकर देखिए, फिर भाग्य आपके कदमों मे दौलत बिछा देगा। * कठिन काम थोड़ा समय लेता है और असंभव काम कुछ अधिक समय लेता है। इसलिए खुद पर विश्वास कीजिए और असंभव काम करने की ठान लीजिए। * सवाल पैसे का नहीं हैं, सवाल पैसा बनाने का है। इसलिए भाग्य की बात मत कीजिए। समय का सही इस्तेमाल कीजिए और मौके का फायदा उठाइए, फिर आप विजेता बन सकते हैं। * ख्वाबों का आशियाना मत बनाओ, कलियों से महफिलें मत सजाओ। पहरा लगा सकता है खुदा आप पर, अभी वक्त है संभल जाओ। * हर व्यक्ति के जीवन में सफलता पाने के लिए ईश्वर तीन अवसर देता है। पहला बचपन में, दूसरा जवानी में और तीसरा बुढ़ापे में। लेकिन सफल वही होता है, जो किसी भी एक अवसर का समय रहते लाभ उठाता है। * आपका दिमाग एक समय में केवल एक ही विचार रख सकता है, जो सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी, लेकिन आप नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदल सकते हैं, क्योंकि आप सबकुछ कर सकते हैं। * समय आने पर ही गुणों की परख होती है, इसलिए गुणों को उजागर करने के लिए उचित समय की प्रतीक्षा कीजिए। * समय एक तरह से धन है, जिसे या तो खर्च किया जा सकता है या उसका निवेश किया जा सकता है। यदि आप समय का समझदारी से निवेश करते हैं, तब आप सफल हो सकते हैं। * पैसे की जरूरत समय के साथ बदलती रहती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त आपका जीवन किस पड़ाव पर है और सफलता पाने के लिए आप कौन सा विकल्प चुनते हैं। * संसार में सिर्फ चार अच्छी आदतें हैं, यानी समय का पालन, यथार्थ दृष्टि, कर्तव्यपरायणता और कार्य कुशलता। इन्हीं चार आदतों के बल पर मनुष्य सफलता प्राप्त करता है। * समय को नापने का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना गति है, जो वक्त को चुराती है, फिर आपकी जिंदगी को भी चुरा लेती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com