यह ख़बर 10 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तृणमूल कांग्रेस का हाईटेक चुनावी अभियान

खास बातें

  • तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने खुद ही एक मिनट का जिंगल तैयार किया है, जिसे टीवी और एफएम चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए तृणमूल कांग्रेस हाईटेक हो गई है। चुनाव अभियान में टीवी और एफएम चैनलों पर प्रचार, अपना वेब पोर्टल, फेसबुक और हॉटमेल के संस्थापक सबीर भाटिया की सेवा ली जा रही है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने खुद ही एक मिनट का जिंगल तैयार किया है, जिसे टीवी और एफएम चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है। बदला नहीं, हमें बदलाव चाहिए के इस नारे को मतदाताओं के बीच ले जाया जा रहा है। पार्टी के चुनाव अभियान को साइबर की दुनिया में ले जाने के लिए क्षेत्र के दिग्गज और हॉटमेल के सह-संस्थापक सबीर भाटिया की भी मदद ली जा रही है। भाटिया तृणमूल की 12 सदस्यीय टीम के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। इस टीम में आईआईएम के भी दो छात्र हैं। भाटिया को साथ लाने की पहल करने वाले पार्टी के उपाध्यक्ष डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, हम पार्टी और लोगों के बीच दूरी पाटने के लिए साइबर तकनीक का इस्तेंमाल करना चाहते हैं। सत्ता में आने के बाद हम इसका उपयोग सरकार और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com