जब किन्नरों ने गाया 'जन गण मन' और कहा- भारतीय... हम भी हैं!

जब किन्नरों ने गाया 'जन गण मन' और कहा- भारतीय... हम भी हैं!

इस तस्वीर को ध्यान से देखिए। यह आम तस्वीर नहीं है। इसमें जो कुछ जैसा शांत दिखता है, ठीक वैसा ही सबकुछ नहीं है। दरअसल, यह किन्नरों द्वारा गाए और फिल्माए गए उस वीडियो से ली गई तस्वीर है जिसे हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इसमें सभी किन्नर अलग अलग यूनिफॉर्म में नेशनल एंथम गा रहे हैं। संभवत: यह पहली बार है कि जब 7 हिजड़े मिलकर राष्ट्रीय गान 'जन गण मन अधिनायक जय हे' गा रहे हों। यह वीडियो यूट्यूब पर अच्छा खासा चर्चित हो रहा है।
 

यथार्थ पिक्चर्स ने यूट्यूब पर यह पावरफुल मेसेज देता वीडियो अपलोड किया है और उनका मेसेज साफ है। वीडियो का कैप्शन दिया गया है- भारतीय.. हम भी हैं। इस वीडियो के इंट्रो में लिखा है कि 'हर बच्चे से उसके बचपन में पूछा जाता है कि वह बड़े हो कर क्या बनना चाहती/चाहता है? कोई संगीतकार बनना चाहता है कोई पुलिस, लेकिन कोई यह नहीं कहता कि वह शादी-ब्याह या बच्चे के जन्म पर समारोह को बाधित करके पैसा कमाना चाहता है!' पर शायद.. कुछ की नियति अलग हो जाती है...

वैसे तो पिछली फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर्स को नागरिक के तौर पर मान्यता दी थी। उन्हें थर्ड जेंडर कहा गया। साथ ही कहा गया था कि सरकार इन्हें नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दे। लेकिन, ट्रांसजेंडर्स आज भी समाज के हाशिए पर हैं। ऐसे में यह वीडियो उनके मन की बात कैसे कहता है.. देखें यह वीडियो क्लिक करके...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com