यह ख़बर 17 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

माणिक सरकार को पसंद है 'सबसे गरीब मुख्यमंत्री' कहलाना

गुवाहाटी:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार का कहना है कि जब उन्हें 'भारत का सबसे गरीब मुख्यमंत्री' कहा जाता है, तो उन्हें शर्म महसूस होने की बजाय अच्छा लगता है।

माणिक सरकार ने कहा, मुझे उन रिपोर्टों को पढ़कर अच्छा लगता है, जिनमें मेरे आर्थिक स्तर का जिक्र किया जाता है। लोग जब इस बारे में बात करते हैं, तो मुझे वाकई अच्छा लगता है। माणिक सरकार की कुल चल एवं अचल संपत्ति की कीमत ढाई लाख रुपये से भी कम है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने जनवरी में पिछले विधानसभा चुनावों में धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करते हुए अपने शपथपत्र में बताया था कि उस समय उनके हाथ में 1,080 रुपये नकद राशि थी।

शपथपत्र के अनुसार उनके बैंक खाते में मात्र 9,720 रुपये हैं। यह पूछे जाने पर कि राजनेताओं के बीच भ्रष्टाचार के इस दौर में वह इतनी स्वच्छ छवि कैसे बनाए हुए हैं, माणिक सरकार ने कहा, इसका श्रेय मेरी पार्टी को जाता है। पार्टी ने मुझमें ये संस्कार डाले हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com