गूगल मैप पर अमेरिका के नवर्निवाचित राष्‍ट्रपति के ट्रंप टावर का नाम 'डंप टावर' किया गया

गूगल मैप पर अमेरिका के नवर्निवाचित राष्‍ट्रपति के ट्रंप टावर का नाम 'डंप टावर' किया गया

न्यूयॉर्क:

अजीबो-गरीब घटना उस वक्त देखने को मिली जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यूयॉर्क स्थित 'ट्रंप टावर' का नाम गूगल मैप पर 'डंप टावर' कर दिया गया.

'डब्ल्यूपीआईएक्स-टीवी' के अनुसार अगर आप गूगल मैप पर ट्रंप टावर को सर्च करते हैं तो वहां 'डंप टावर' लिखा हुआ पाएंगे.
 


यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 70 वर्षीय ट्रंप को उनके टावर के नाम को संपादित किए जाने की जानकारी है या नहीं. उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर कुछ नहीं कहा है. खबर के अनुसार इस पूरे मामले पर अब तक गूगल की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

गूगल अपने मैप मेकर सेवा में लोगों को सड़कों, कारोबार और दूसरे प्रमुख स्थलों के विवरण में संपादन की इजाजत देता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com