New Delhi:
मजबूत लोकपाल की मांग कर रहे अन्ना हजारे के एक दिवसीय अनशन के बीच महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके तरीके गांधीवादी नहीं हैं। उन्होंने कहा, उनके तरीके गांधीवादी नहीं हैं, क्योंकि यह सिर्फ एक रिवाज रह गया है कि वह जब भी दिल्ली आते हैं, राजघाट जाते हैं। ऐसा नहीं लगता कि प्रेरणा आगे बढ़ती हो...लोगों को मारने और पीटने जैसी चर्चा होती है। तुषार गांधी ने कहा, मैं चाहूंगा कि सिर्फ रिवाज नहीं हो, बल्कि गांधीवादी सिद्धांत हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, तुषार गांधी, महात्मा गांधी, गांधीवादी