ट्विटर पर शख्स ने पूछा- 'मोहब्बत और गलतफहमी में क्या फर्क है?' IPS ने दिया जबरदस्त जवाब

एक यूजर ने ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) से अजीबोगरीब सवाल पूछा, जिसका जवाब उन्होंने शानदार अंदाज में दिया.

ट्विटर पर शख्स ने पूछा- 'मोहब्बत और गलतफहमी में क्या फर्क है?' IPS ने दिया जबरदस्त जवाब

शख्स ने पूछा- 'मोहब्बत और गलतफहमी में क्या फर्क है?' IPS ने दिया जबरदस्त जवाब

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बड़े अधिकारी और सेलेब्रिटी काफी एक्टिव रहते हैं. कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर मजेदार वीडियो और पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra). वो मजेदार ट्वीट और रिप्लाई से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लोग भी उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब भी वो गजब अंदाज में देते हैं. लोगों को उनकी हाजिरजवाबी काफी पसंद है. एक यूजर ने ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) से ऐसा ही सवाल पूछा, जिसका जवाब उन्होंने शानदार अंदाज में दिया.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'मोहब्बत में अगर इंसान की मत ना मारी जाए तो समझो उसे मोहब्बत नहीं, वहम हुआ है.' इस पर अरुण बोथरा ने लिखा, 'दोनों की मत मारी जाए तो मोहब्बत होती है. सिर्फ एक की मारी जाए तो FIR.'

उसके बाद एक यूजर ने अरुण बोथरा से एक अतरंगी सवाल किया. यूजर ने लिखा, 'मोहब्बत और गलतफहमी में फर्क कैसे पता चलता है ?' इस पर आईपीएस ने गजब का रिप्लाई दिया. उन्होंने लिखा, 'जैसे ही थाने से फोन आ जाए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस जवाब को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक 800 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.