बाढ़ में फंस गई थी प्रेग्नेंट महिला, इनदोनों पुलिस अधिकारी ने सुरक्षित डिलीवरी कराई, लोगों ने कहा- सलाम है!

पुलिस का नाम सुनते ही हम थोड़ा अजीब महसूस करते हैं. हमें कई बार उनसे शिकायत रहती है. आज मैं आपको दो ऐसे पुलिसवाले के बारे में बताने जा रहा हूं जिनकी कहानी जानने के बाद आप उनको सलाम करेंगे. मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का है.

बाढ़ में फंस गई थी प्रेग्नेंट महिला, इनदोनों पुलिस अधिकारी ने सुरक्षित डिलीवरी कराई, लोगों ने कहा- सलाम है!

ऐसे पुलिसवाले बहुत कम ही मिलते हैं. ये हमारे देश के लिए मिसाल बन गए हैं. 

पुलिस (Police) का नाम सुनते ही हम थोड़ा अजीब महसूस करते हैं. हमें कई बार उनसे शिकायत रहती है. आज मैं आपको दो ऐसे पुलिसवाले के बारे में बताने जा रहा हूं जिनकी कहानी जानने के बाद आप उनको सलाम करेंगे. मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh) का है. ये जिला अभी बाढ़ से परेशान है. द न्यू इंडियन एक्प्रेस की एक ख़बर के अनुसार, एक प्रेग्नेंट महिला सुथैला रोड में फंस गई थी. उस समय महिला लेबर पेन से गुजर रही थी. ऐसे में जब ये जानकारी सब इंस्पेक्टर अरुंधती रजावत (arundhati Rajawat) और कॉन्स्टेबल इतिश्री रजावत (Itishree Rajawat) को पता चली तो बिना देर किए हुए महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई.

ये ख़बर बहुत ही पॉजीटिव है. सोशल मीडिया पर इन दोनों महिला पुलिस अधिकारी की ख़ूब तारीफ भी हो रही है. बारिश तेज़ होने के कारण सड़क जाम हो गया था, ऐसे में इन्होंने नर्स को कॉल किया और वहीं पर सुरक्षित डिलीवरी कराई. महिला को स्वस्थ बेटा हुआ है. बारिश रुकने के बाद महिला को कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे पुलिसवाले बहुत कम ही मिलते हैं. ये हमारे देश के लिए मिसाल बन गए हैं.