पहली बार संसद में रोबोट ने पेश की रिपोर्ट, ट्विटर यूजर्स ने उड़ाया प्रधानमंत्री का मजाक

देखा जाता है कि संसद में मंत्री रिपोर्ट को पेश करता है. लेकिन ब्रिटेन की संसद में पहली बार रोबोट ने रिपोर्ट पेश की.

पहली बार संसद में रोबोट ने पेश की रिपोर्ट, ट्विटर यूजर्स ने उड़ाया प्रधानमंत्री का मजाक

UK में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. देखा जाता है कि संसद में मंत्री रिपोर्ट को पेश करता है. लेकिन ब्रिटेन की संसद में पहली बार रोबोट ने रिपोर्ट पेश की. इससे लोग काफी नाराज हैं. लोग तरह-तरह से प्रधानमंत्री थेरेसा मे का मजाक उड़ा रहे हैं. इस रोबोट का नाम 'पेपर' है. लेकिन लोगों ने इसका नाम बदलकर पीएम से जोड़ते हुए 'मेबोट' रख दिया है.  रोबोट ने अमेरिकन एक्सेंट में रिपोर्ट पेश की, जिसके लिए भी काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. 

2025 तक मानव से ज्यादा काम करेंगे Robot, संभालेगा ये सारे काम

एजुकेशन सिलेक्ट कमेटी के अध्यक्ष और सांसद रॉबर्ट हफॉन ने पेपर को आमंत्रित किया. जिसके बाद पेपर ने संसद में रिपोर्ट पेश की. रोबोट ने एजुकेशन सिलेक्ट कमेटी के सामने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बारे में बताया और स्कूलों में क्या बदलाव होने चाहिए. इसके बारे में बताया. ये रोबोट मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी का रोबोट है. जिसकी प्रेजेंटेशन कमेटी और सांसद पहले भी देख चुकी थीं. जिसके बाद उनको रिपोर्ट पेश करने के लिए बुलाया गया. ट्विटर पर लोग पीएम को काफी ट्रोल कर रहे हैं.

अब रोबोट बताएगा कि आपके बच्चों को कौन सी किताब पढ़नी चाहिए, करेगा ये सब
 


एक यूजर ने लिखा- 'क्या अब हमारा प्रधानमंत्री रोबोट है? इस रोबोट का नाम मेबोट सही रहेगा.' एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि ब्रेग्जिट में प्रधानमंत्री से अच्छा रोबोट जा सकता है. ब्रिटेन मीडिया में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं रोबोट की काफी तारीफ हो रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com