वैज्ञानिकों ने दी डरावनी खबर, खत्म हो रहा है हमारा ब्रह्मांड...

वैज्ञानिकों ने दी डरावनी खबर, खत्म हो रहा है हमारा ब्रह्मांड...

सांकेतिक तस्वीर

मेलबर्न:

हमारा ब्रह्मांड धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन हमारे पास अब भी 100 अरब साल हैं। 200,000 आकाशगंगाओं पर किये गये एक अध्ययन में पाया गया है कि आकाशगंगा दो अरब साल पहले की तुलना में आधी ऊर्जा उत्पादन कर रही हैं।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी रिसर्च (आईसीआरएआर) के अनुसंधानकर्ताओं ने 21 विभिन्न तरंग दैर्ध्य (वेवलेंग्थ) वाली आकाशगंगाओं का पर्यवेक्षण करने के लिए विश्व की सबसे शक्तिशाली दूरबीनों में से सात का प्रयोग किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह अनुसंधान गैलेक्सी एंड मास एसेंबली (जीएएमए) परियोजना के तहत किया गया। आईसीआरएआर के प्रोफेसर साइमन ड्राइवर ने कहा कि विभिन्न तरंग दैर्ध्य के 200,000 आकाशगंगाओं के ऊर्जा उत्पादन को मापने के लिए उन्होंने अंतरिक्ष और जमीन स्थित दूरबीनों का प्रयोग किया।