UP Board result 2018: इस अध्‍यादेश के कारण फेल हुए थे 10वीं के 86 प्रतिशत बच्‍चे, जानें पूरा मामला

यूपी बोर्ड का मैट्रिक की रिजल्ट दोपहर 1.30 बजे आएगा और 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12.30 पर आएगा. इस साल काफी सख्ती के साथ परीक्षाएं हुईं.

UP Board result 2018: इस अध्‍यादेश के कारण फेल हुए थे 10वीं के 86 प्रतिशत बच्‍चे, जानें पूरा मामला

1992 में यूपी बोर्ड परीक्षा में हुए थे 86 प्रतीशत बच्चे फेल.

खास बातें

  • 1992 में यूपी बोर्ड परीक्षा में हुए थे 86 प्रतीशत बच्चे फेल.
  • हाईस्कूल में 14 प्रतीशत बच्चे और मैट्रिक में 30 प्रतीशत बच्चे पास हुए थे.
  • 1992 में एक विषय में फेल होने पर छात्र फेल घोषित कर दिया जाता था.

UP High school result 2018 - UP Board Result 2018 UP Intermediate result 2018 and UP High school result 2018 - UPMSP Class 12 result, UPMSP Class 10 result : यूपी बोर्ड का मैट्रिक की रिजल्ट दोपहर 1.30 बजे आएगा और 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12.30 पर आएगा. इस साल काफी सख्ती के साथ परीक्षाएं हुईं. जिसके कारण 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं नहीं दीं. इस साल की परिक्षाओं ने 1992 के यूपी बोर्ड परिक्षाओं की याद दिला दी. उस दौरान कल्याण सिंह सरकार में ये परिक्षाएं हुई थीं, जिसमें 10वीं के 86 प्रतिशत बच्चे फेल हुए थे. 

UP Board result 2018 Live: 1.30 बजे 10वीं के छात्रों का फैसला, ऐसे करें चेक

1992 में जब मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार थी तो 10वीं के 14 प्रतीशत बच्चे और 12वीं के 30 प्रतीशत बच्चे पास हुए थे. 1992 में ऐसा माहौल था कि गली-मुहल्ले से कुछ ही बच्चे पास होते दिख रहे थे. कई स्कूल तो ऐसे थे जहां से एक भी बच्चा पास नहीं हुआ था. 1992 में एक विषय में फेल होने पर छात्र फेल घोषित कर दिया जाता था. लेकिन अब 6 में से 5 विषय में पास छात्र को भी पास घोषित किया जाता है. 

UP Board: 55 लाख स्टूडेंट्स का फैसला आज, जानें क्यों 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़े पेपर

उस दौरान नकल अध्यादेश यूपी के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लागू किया था. जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हुई थी. लेकिन 1993 में कल्याण सिंह की सरकार चली गई थी. 1993 में विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह की सरकार आई थी. जिसके बाद उन्होंने अध्यादेश को हटा दिया था. राजनाथ सिंह विधानसभा चुनाव तक हार गए थे. इस साल 10वीं के 37 लाख 12 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्रों की संख्या बढ़ी है. बता दें, रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर ही ऑरिजनल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे. इन चार Steps से आप ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट.

UP Board 12th Result 2018 Live Updates: कुछ घंटे में Upresults.nic.in पर जारी होंगे यूपी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे

यूपी बोर्ड के रिजल्ट upresults.nic.in पर जारी होने वाले हैं आप यहां चेक कर सकते हैं...
1. पहले आप UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं.
2. साइट खुलने के बाद 10वीं क्लास में से जिसका परिणाम चेक करना है उसके लिंक पर क्लिक करें. 
3. 10वीं क्लास पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें और सब्मिट करें.
4.  जिसके बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट प्रिंट आउट ले सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com