यूपी में किन्नरों ने पुलिस से गुहार लगाने के लिए निकाला अजब तरीका

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में रहने वाले कुछ किन्नरों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करवाने का एक अलग ही तरीका निकाला। किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट होने के बाद दूसरे पक्ष पर कार्रवाई के लिए उन्होंने नाचकर और गाना गाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

किन्नर बबली ने साथियों के साथ सड़क जाम की...

थाना नवाबाद के अंतर्गत जीवनशाह तिराहे के नजदीक रहने वाले किन्नर बबली ने अपने साथियों के साथ इलाइट चैराहे पर डमरू टाकीज के नजदीक पहुंचकर सड़क जाम कर दी और गाना गाकर, नाचकर किन्नरों के दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि वे आए दिन उसे और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देते हैं।

किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग की...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बकौल बबली, वह और उसके साथी सदर बाजार इलाके में एक समारोह में रुपये मांग रहे थे, तभी सैयद गेट निवासी संजू व जमीला अपने साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और मारपीट कर भाग गए। बबली ने मारपीट करने और धमकी देने वाले किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग की।