पेड़ पर चढ़कर भालू ने निकालीं अजीबोगरीब आवाजें, देखकर लोगों के उड़े होश - देखें Viral Video

यूएसए (USA) के योसेमाइट नेशनल पार्क (Yosemite National Park) में एक काला भालू (Black Bear) पेड़ पर चढ़ गया और अजीबोगरीब आवाजें (Rare Vocal Performance) निकलाने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पेड़ पर चढ़कर भालू ने निकालीं अजीबोगरीब आवाजें, देखकर लोगों के उड़े होश - देखें Viral Video

भालू चढ़ गया पेड़ पर और निकालने लगा अजीबोगरीब आवाजें... देखें पूरा Video

यूएसए (USA) के योसेमाइट नेशनल पार्क (Yosemite National Park) में एक काला भालू (Black Bear) पेड़ पर चढ़ गया और अजीबोगरीब आवाजें (Rare Vocal Performance) निकलाने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. नेशनल पार्क ने गुरुवार को पेड़ से भालू के गायन का एक वीडियो साझा किया. वीडियो में, काले भालू को लगभग एक मिनट तक स्वर देते हुए सुना जा सकता है. भालू स्वस्थ है और अक्सर पार्क में देखा जाता है. अधिकारियों को यकीन नहीं है कि किसने इसे एक पेड़ के ऊपर से गाने के लिए प्रेरित किया. 

पार्क के अधिकारियों ने ट्विटर पर बिगुल "एक कैपेला कॉन्सर्ट" का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "भालू आम तौर पर रक्षात्मक, डर, व्यथित या आक्रामक होने पर, ध्वनियों की एक विस्तृत प्रदर्शन सूची उत्पन्न कर सकता है.''

उन्होंने लिखा, 'हमें यकीन नहीं है कि इस अनिर्धारित कैपेला संगीत कार्यक्रम के लिए क्या प्रेरित किया.'

देखें Video:

इस वीडियो को 16 अक्टूबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. कई लोगों ने भालू की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की. कई लोगों ने इसके अलग-अलग मतलब निकाले. एक ट्विटर यूजर ने कहा, "हो सकता है कि उसे नीचे उतरने में कठिनाई हो रही है - वह ऊपर और नीचे जमीन पर देख रहा है.''

50 से अधिक वर्षों से भालू का अध्ययन कर रहे एक जीवविज्ञानी लिन रोजर्स ने लॉस एंजिल्स टाइम्स को बताया कि यह एक चिंताजनक कॉल की तरह लग रहा था. रोजर्स ने कहा, 'यह लगभग रोना है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

योसेमाइट नेशनल पार्क की वेबसाइट के अनुसार, पार्क में लगभग 300-500 काले भालू रहते हैं.