सावधान : एक ही मोबाइल का कई लोगों द्वारा इस्तेमाल करने का ये है खतरा

सावधान : एक ही मोबाइल का कई लोगों द्वारा इस्तेमाल करने का ये है खतरा

एक ही मोबाइल फोन को कई लोगों द्वारा इस्तेमाल करने से संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है

नई दिल्ली:

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने सूचित किया है कि एक ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कई लोगों द्वारा किए जाने से इंफेक्शन फैल सकता है, क्योंकि यह बैक्टीरिया पैथोजन को बढ़ावा देता है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अस्पतालों में संक्रमण को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

उन्होंने बताया, 'भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सूचित किया है कि हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार वर्ष 2015 में 81.8 फीसदी मोबाइल फोन और 80 फीसदी हाथों के पसीने में बैक्टीरिया पैथोजन की बढ़त पाई गई.'

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने सूचित किया है कि एक ही मोबाइल फोन को कई लोगों द्वारा इस्तेमाल करने से संक्रमण के फैलने का खतरा हो सकता है. उनसे सवाल किया गया था कि क्या वैज्ञानिकों ने ऐसी कोई चेतावनी दी है कि मोबाइल फोन से अस्पतालों में संक्रमण फैलता है. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com