
टेडी डे लिए खास शायरी
Valentine's Day Shayari: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में हर कोई अपने साथी को कोई ना कोई तोहफा जरूर देता है. चॉकलेट डे (Chocolate Day) हो या टेडी डे (Teddy Day), इन खास दिनों में अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए लवर्स क्या-क्या नहीं करते. लेकिन अगर आप इस वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) तक, अपने साथी को तोहफों के साथ-साथ शायरी (Shayari) के जरिए अपना प्यार जताएंगे, तो क्या बात है! क्योंकि शायरी (Valentine's Day Shayari) एकलौता ऐसा जरिया है जो सीधे दिल तक पहुंचता है. इसलिए इस टेडी डे (Happy Teddy Day) पर आप पार्टनर को टेडी दे या ना दें, लेकिन यहां दी गई तोहफों की शायरी (Tohfa Shayari) उन्हें जरूर भेजें और फिर देखें.
यह भी पढ़ें
Happy Hug Day 2021: अजनबी मुझ से आ गले मिल ले, आज इक दोस्त याद आए मुझे...Hug Day पर रोमांटिक शायरी
Hug Day 2021: वैलेंटाइन वीक में 12 फरवरी को है हग डे, जानें गले मिलने के कुछ कमाल के फायदे!
Promise Day 2021: आज है प्रॉमिस डे, जानें क्यों जरूरी है एक-दूसरे से वादा करना, इस दिन हर कपल्स को करने चाहिए ये 5 हेल्थ प्रॉमिस
Valentine Week 7 फरवरी से शुरू, जानिए Rose Day से Valentine's Day के बीच के सभी Love Days
हजारों में एक और सबसे ख़ास हो तुम
खुदा का ख़ूबसूरत तोहफा मेरे दिल का ख्वाब हो तुम,
जितनी ख़ुशी दूं उतना कम होगा,
मेरे हर पल की तस्वीर मेरे मन की आस हो तुम
एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला
जाने कितनी औरतों की बद-दुआएं साथ हैं
बशीर बद्र
प्यार का तोहफा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नहीं खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता
चाहिए क्या तुम्हें तोहफ़े में बता दो वर्ना
हम तो बाज़ार के बाज़ार उठा लाएंगे
अता तुराब
तेरा ताल्लुक मेरे लिए एक तोहफा है खुदा का
जो कभी ना टूटे वो रिश्ता है वफा का
हम तुझको कभी भुला ना सकेंगे
तुझसे रिश्ता है ऐसा जैसे हाथ और दुआ का
मैं तोहफ़ा ले के आया हूं तमन्नाओं के फूलों का
लुटाने को बहार-ए-ज़िंदगानी ले के आया हूं
सूफ़ी तबस्सुम
उसने पूछा कि कौन-सा तोहफा है मनपसंद….?
मैंने कहा..वो शाम जो अब तक उधार है...