Viral Video: जब 'मुन्नी बदनाम हुई' पर थिरके कीवी पुलिस वाले, प्रोफेशनल डांसर पड़ गए फीके

सबसे दिलचस्प बात यह है कि 'मुन्नी बदनाम हुई...' और 'टन टनाटन...' जैसे 'मस्त' गीतों पर 'मदमस्त' होकर नाचने वाले ये पुलिस वाले हिन्दुस्तानी नहीं, न्यूज़ीलैंड के हैं...

Viral Video: जब 'मुन्नी बदनाम हुई' पर थिरके कीवी पुलिस वाले, प्रोफेशनल डांसर पड़ गए फीके

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के डान्स नंबरों के जादू से आज तक कौन बच पाया है, जो ये पुलिस वाले अछूते निकल जाते... लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि 'मुन्नी बदनाम हुई...' और 'टन टनाटन...' जैसे 'मस्त' गीतों पर 'मदमस्त' होकर नाचने वाले ये पुलिस वाले हिन्दुस्तानी नहीं, न्यूज़ीलैंड के हैं...

यह Viral Video भी देखें : जब झूम-झूमकर नाचने लगीं ढेरों लड़कियां...

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना... न्यूज़ीलैंड के कैंटरबरी पुलिस विभाग के ये अफसर दरअसल क्राइस्टचर्च में मनाए जाने वाले वार्षिक दीवाली ईवेंट में शिरकत कर रहे थे, जब उन्होंने स्टेज पर प्रोफेशनल डांसरों से मुकाबले के तौर पर नाचकर दिखाया... यकीन मानिए, दिल जीत लिया...

यह YouTube Video भी देखें : जब मस्त होकर चलती सड़क पर नाचने लगीं दिल्ली की लड़कियां...

चार पुलिस वालों की इस टीम ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के सुपर-डुपरहिट गीत 'मुन्नी बदनाम हुई...' और हाल ही में रिलीज़ हुई 'जुड़वां 2' के गीत 'टन टनाटन...' पर नाचकर तो देखने वालों को मोह लिया, और उसके बाद वे 'काला चश्मा जंचदा है...' पर भी जमकर थिरके, और खूब तालियां बटोरीं...

यह Viral Video भी देखें : मोहनलाल के सुपरहिट गीत 'जिमिक्की कम्माल' पर 'कुमारी सिस्टर्स' का जबर्दस्त डांस

इन पुलिस वालों को एक स्थानीय कोरियोग्राफी ग्रुप ने प्रशिक्षण दिया था, जिसे इन्होंने निश्चित रूप से हैरान कर दिया, और आसानी से पछाड़ दिया... फेसबुक पर इन पुलिस वालों ने बताया कि यह शानदार प्रदर्शन ढेरों रिहर्सल करने का नतीजा था... इन्हीं पुलिस वालों ने पिछले साल भी इसी समारोह में इसी तरह का धांसू परफॉरमेंस दिया था, और हम उम्मीद करते हैं कि वे आइंदा भी इसी तरह हमारा दिल लुभाने आते रहेंगे...

क्राइस्टचर्च में रहने वाले पत्रकार क्रिस लिन्च ने इस वीडियो को चार दिन पहले फेसबुक पर शेयर किया था, और इसे अब तक नौ लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है...

आप भी देखिए यह मज़ेदार वीडियो...
 

 

वैसे, समारोह में मौजूद दर्शकों से ही नहीं, इस परफॉरमेंस को फेसबुक पर भी जमकर सराहना मिली... एक कमेंट में कहा गया, "ऐसा मैंने सिर्फ न्यूज़ीलैंड में ही देखा है कि पुलिस वाले सभी समुदायों के लोगों से रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहे हैं..." एक अन्य कमेंट में कहा गया, "उनके डान्स मूव्स हिन्दी फिल्म स्टारों से बेहतर हैं, और उनका चश्मा तो बस सभी को ढक लेगा..."
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com