रसगुल्ला बिरयानी से दही Maggi तक, 2020 में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने बनाया ऐसा खाना - देखें Video

यह रेसिपी 2020 में टॉप ट्रेंड (Viral Dishes Of 2020) करते रहे. लोगों ने फ़रेरो रॉशर मंचूयरियन (Ferrero Rocher Manchurian), रसगुल्ला बिरयानी (Rosogolla Biriyani), जैसी रेसिपी बनाई. इन रेसिपी को देखकर लोगों ने एक ही सवाल किया, 'आखिर क्यों...?'

रसगुल्ला बिरयानी से दही Maggi तक, 2020 में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने बनाया ऐसा खाना - देखें Video

2020 में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने बनाया ऐसा खाना, लोग बोले- 'भगवान माफ नहीं करेगा...' - देखें Video

साल 2020 काफी खराब रहा है, इस साल का बकवास कहें, तो कुछ गलत नहीं होगा. कोरोनावायरस ने कई लोगों को प्रभावित किया है. एक तरफ सोशल मीडिया पर पॉजीटिव स्टोरीज ने लोगों का दिल जीता, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों ने लॉकडाउन में अजीबोगरीब खाना बनाकर लोगों को हैरान कर दिया. कई लोग व्यंजनों के साथ प्रयोग करते हैं. लेकिन उनमें से ज्यादा तक बहुत अजीब हैं, जिनको सुनकर आप भी अजीब लगेगा. उदाहरण के लिए, रसगुल्ला बिरयानी और मसाला दही मैगी. किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए तो किसी ने तस्वीर शेयर की.

इन रेसिपी को देखकर लोगों ने एक ही सवाल किया, 'आखिर क्यों...?' लोगों ने फ़रेरो रॉशर मंचूयरियन (Ferrero Rocher Manchurian), दही के साथ मैगी (MASALA MAGGI AND CURD), चॉकलेट मैगी (Chocolate Maggi), रसगुल्ला बिरयानी (Rosogolla Biriyani), रेड सॉस पास्ता डोसा, चिकन टिक्का चाय, आईस्क्रीम पाव जैसी रेसिपी बनाई. यह रेसिपी 2020 में टॉप ट्रेंड (Viral Dishes Of 2020) करते रहे. 

फ़रेरो रॉशर मनचूयरियन
फ़रेरो रॉशर एक चॉकलेट है. क्रिस्पी चॉकलेट में क्रीम और वेफर शेल रहता है. जोआना नाम की ट्विटर यूजर ने फ़रेरो रॉशर चॉकलेट्स के साथ मंचूरियन डिश की तस्वीर पोस्ट की. वायरल तस्वीर में देखा गया ग्रेवी, चीनी सॉस, स्प्रिंग प्याज और लहसुन के साथ बनाया गया था. चॉकलेट्स मंचूरियन बॉल्स के रूप में काम करती हैं.

मसाला दही मैगी
एक महिला ने मैगी में दही डालकर (Woman Makes Maggi With Curd) खाया तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया. इस तस्वीर को ट्विटर यूजर @acnymph ने शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैगी और दही खाने की आत्मा है.' तस्वीर देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और गजब के रिएक्शन दिए. 

चॉकलेट मैगी
राहुल पासी नाम के ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर जून में डाली थी, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. उन्होंने घर पर चॉकलेट मैगी की एक तस्वीर डाली. उन्होंने सूपी नूडल में दो चॉकलेट बार डाली. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

रसगुल्ला बिरयानी
अक्टूबर में यह वीडियो काफी वायरल हुआ था, रसगुल्ला बिरयानी सुनने में बड़ा अजीब लगता है. यूजर ने बिरयानी में रसगुल्ला, हरा भरा कबाब, आलू चाप, दही की चटनी और फिरनी डालकर यह रेसिपी तैयार की. वीडियो ने लोगों को डरा दिया.

रेड सॉस पास्ता डोसा
शख्स ने रेड सॉस पास्ता डोसा (Red Sauce Pasta Dosa) तैयार किया. जिसको देखकर लोग गुस्सा गए हैं. रेड सॉस पास्ता (Red Sauce Pasta) ऐसे तो खाने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन शख्स ने इसको डोसे (Dosa) के ऊपर डाल दिया. जहां लोग आलू के मसाले और पनीर के मसाले के साथ डोसा खाते हैं. वहीं इस शख्स ने पास्ता के साथ डोसा तैयार किया. 

Hey, Guys! When I posted the tea & idli video, u/wromit suggested that I should try "tandoori leg" with tea. I couldn't find a leg piece, but I found what they call "Tikka." At first, I wasn't too sure about it, but after I tried it, I'm really digging the flavor. The after-taste was decent. from r/india

चिकन टिक्का बिरयानी
एक लड़की ने तंदूरी चिकन को चाय में डुबोकर खाया. जिसको देखने के बाद लोग काफी गुस्सा गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कप में तंदूरी चिकन टिक्का डालती है और उसके ऊपर चाय डाल देती है. फिर वो चम्मच लेकर तंदूरी टिक्का निकालकर खाती है. लोगों को ये वीडियो बिलकुल पसंद नहीं आई. लोगों ने इस वीडियो की खूब आलोचना की थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आइसक्रीम पाव
गुजराती (Gujarat Man) ने आइसक्रीम पाव (Ice Cream Pav) बनाकर सभी को हैरान कर दिया. लोगों को इंटरनेट पर ऐसी चीज दिखी, जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की होगी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ.