इस तस्वीर में छिपा बैठा है बड़ा सा अजगर, क्या आप ढूंढ सकते हैं?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. गार्डन में सामान में जाकर एक अजगर छिप गया. ऑस्ट्रेलिया में सांप पकड़ने वाली टीम ने फोटो शेयर कर पूछा कि इस तस्वीर में छिपा अजगर (Spot The Python) ढूंढिए...

इस तस्वीर में छिपा बैठा है बड़ा सा अजगर, क्या आप ढूंढ सकते हैं?

इस तस्वीर में छिपा बैठा है बड़ा सा अजगर, क्या आप ढूंढ सकते हैं?

सांप (Snake) एक डरपोक क्रिएचर है. कई बार सोशल मीडिया पर 'फाइंड द स्नेक' वाली तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो चुकी हैं, जहां सांप ऐसी जगह छिपा रहता है, उसको ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है. सांप की छिपने की कला काफी शानदार होती है. सामने रहते हुए भी शख्स पता नहीं लगा सकता है कि सांप आखिर छिपा कहां है. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया (Australia) स्थित एक सांप पकड़ने वाली सेवा ने एक तस्वीर शेयर की और पूछा कि इस तस्वीर में छिपा अजगर (Spot The Python) ढूंढिए...

स्नेक कैचर्स ब्रिस्बेन, इप्सविच, लोगान और गोल्ड कोस्ट को ब्रिस्बेन के पश्चिम में कोरिंडा के एक घर में पिछले हफ्ते एक कारपेट कालीन अजगर को हटाने के लिए बुलाया गया था. 7 न्यूज की खबर के मुताबिक, क्वींसलैंड स्थित सांप पकड़ने वाली सेवा ने फेसबुक पर घर के यार्ड में 8 फुट कारपेट अजगर के छिपने की एक तस्वीर साझा की और फॉलोअर्स से पूछा- 'इस तस्वीर में से अजगर को ढूंढकर दिखाएं.'

इस तस्वीर को देखें और ढूंढें कहां है सांप...

नहीं दिखा? चलिए आपको हिंट देते हैं... सांप पकड़ने की सेवा के ब्रायन रॉबिन्सन ने 7 समाचारों को बताया कि निवासियों ने पिछले कुछ दिनों में अजगर को लकड़ी के ऊपर देखा था. 

अगर आपको सांप नहीं मिला, तो एक फेसबुक उपयोगकर्ता ने एक पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें उसने गोला करके बताया है...

रॉबिन्सन ने क्वींसलैंड निवासियों से अपने यार्ड को साफ और सुव्यवस्थित रखने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि अगर जगह साफ रहेगी तो सांप वहां नहीं छिप सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि भले ही देश में सर्दी हो, लेकिन कारपेट पाइथन "काफी सक्रिय" बने रहेंगे. क्वींसलैंड संग्रहालय के अनुसार, यह गैर-विषैली प्रजाति व्यापक है और पूरे उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं, जो खुले जंगलों, पार्क की भूमि और उपनगरीय उद्यानों में रहना पसंद करते हैं.