हर कोई जानता है कि एटीएम मशीन कैसे काम करती है. कार्ड स्वैप करो, सीक्रेट पिन डालो और पैसा बाहर आ जाता है. लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. फेसबुक पर इस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. दो लड़कों ने एक बॉडी को एटीएम मशीन की तरह बना दिया है जो बिलकुल एटीएम मशीन जैसे काम कर रही है.
बाथटब में सिक्के भरकर Iphone लेने पहुंचा ये शख्स, अंदर घुसते ही हुआ ऐसा, देखें VIDEO
इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा नोट को मोड़कर पेट के अंदर फंसा देता है और पेट को दोनों तरफ से पकड़कर छिपा दिया. जिसके बाद दूसरा कार्ड स्वैप करता है और पिन नंबर डालता है. जिसके बाद तुरंत बाहर पैसे निकलकर आ जाते हैं. ये वीडियो फेसबुक पर साइपन जैकरी इटिबस ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो के 11 मिलियन व्यूज हो चुके हैं, 2 लाख से ज्यादा शेयर्स और 53 हजार से ज्यादा रिएक्शंस मिल चुके हैं.
Deepika के गाने को सुनकर झूम उठी दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा, देखें मजेदार VIDEO
देखें VIDEO:
Advertisement
Advertisement