
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है. एक सेप्टीटैंक में सांप, बिच्छू और कनखजूरे को छोड़ दिया जाए तो क्या होगा. आध्मादतक मछली (pufferfish) तीनों को खा गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी खौफ खा जाएंगे. देखकर आपको भी लगेगा कि मछली आखिर क्यों ऐसा कर रही है.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने एक ओवर में झटके दो विकेट, तो विराट कोहली ने दिखाया ऐसा Attitude - देखें पूरा Video
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल की रहस्यमयी गेंद में उलझे डोम सिब्ले, कैच लेकर पंत ने ऐसे मनाया जश्न - देखें Video
PSL 2021: अलीम दार ने दिया नॉट-आउट, खिलाड़ी ने लिया DRS, तो अंपायर ने किया कुछ ऐसा - देखें Video
VIDEO: शोरूम के अंदर अचानक घुस गई BMW, महिला की टेस्ट ड्राइव देख भागने लगे सभी लोग
इस क्लिप को Reddit ने पिछले हफ्ते शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. GIF में देखा जा सकता है कि एक पफरफिश टैंक में अकेली तैर रही है. जैसे ही कनखजूरे को अंदल डाला जाता है तो वो फट से खा जाती है. जिसके बाद बिच्छू को भी तड़पा-तड़पाकर मारने के बाद खा जाती है. जिसके बाद सांप आता है जिसको वो निगल लेती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गेंदबाज ने डाली ऐसी रहस्यमयी गेंद, खड़ा रह गया बल्लेबाज, देखें VIRAL VIDEO
In case you were wondering how a puffer fish is able to eat these things, this is it's mouth: pic.twitter.com/w9q2pAEj7b
— Jay Kirell (@JasonKirell) August 10, 2018
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये छोटी सी मछली कैसे जहरीले जीव खा रही है. एक यूजर ने दिखाया कि मछली के कितने बड़े दांत हैं. जिसकी वजह से वो खाती है.