विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किया फैन्स को न्यू ईयर विश.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी है. विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी साउथ अफ्रीका गई हैं और दोनों ने साथ न्यू ईयर एन्जॉय किया. विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर ये फोटो अपलोड की है और लिखा है- ''आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.'' दोनों ने एक ही फोटो अपलोड की है और एक ही कैप्शन लिखा है. यही नहीं उन्होंने शादी के बाद भी साथ में फोटो अपलोड की थी और लोगों को सूचना दी थी.
VIDEO: विराट-अनुष्का ने साउथ अफ्रीका में मनाया नया साल, किया भांगड़ा और जमकर की शॉपिंग
Wishing you all a very happy, healthy and prosperous New year. Love and light to all.
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
Wishing you all a very happy , healthy and prosperous new year ! Love and light to all
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
अनुष्का का बैग उठाकर होटल पहुंचे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें, टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये साल की पहली सीरीज है और ऐसे में वो जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से 3 टेस्ट 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं. आखिरी मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. यानी टीम इंडिया लगभग 2 महीने साउथ अफ्रीका में रुकेगी.
Advertisement
Advertisement