मैच से पहले डॉग के साथ खेलते नजर आए विराट कोहली.
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरा दिन भी भारत के नाम रहा. विराट कोहली की डबल सेंचुरी और रोहित शर्मा के शतक के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह विराट कोहली चर्चा में रहे. डबल सेंचुरी ही नहीं उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे पता चलता है कि वो रियल लाइफ में भी स्टार हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनका डॉगी लव दिख रहा है.
पढ़ें- विराट कोहली के स्ट्राइक रेट से रन जुटाना किसी के लिए भी नामुमकिन : पुजारा
Captain @imVkohli's love-affair with dogs continues. pic.twitter.com/uTJJwmTmoh
— BCCI (@BCCI) November 25, 2017
पढ़ें- धोनी ने कोहली का किया समर्थन, कहा - मुश्किल दौरों की तैयारी के लिये समय की जरूरत
पढ़ें- विराट कोहली के शतक ने रिकी पोंटिंग व गावस्कर को दिया 'यह बड़ा गम'!
धोनी भी हैं डॉग लवर
जैसे कोहली ग्राउंड पर डॉगी संग खेल रहे थे ठीक वैसा ही नजारा धोनी के संग भी दिखा है. धोनी भी कोहली की तरह डॉगी लवर हैं. ग्राउंड पर उन्हें भी डॉग्स के साथ खेलते देखा जा चुका है. यही नहीं वो इंस्टाग्राम पर भी डॉग्स को ट्रेनिंग देते नजर आते हैं.
देखिए वीडियो: प्रदूषण पर विराट कोहली ने की अपील
Advertisement
Advertisement