अरे बाप रे : समुद्र में अपने नीचे तैरती शार्क से अनजान थे ये सर्फर, ड्रोन ने बनाया वीडियो...

अरे बाप रे : समुद्र में अपने नीचे तैरती शार्क से अनजान थे ये सर्फर, ड्रोन ने बनाया वीडियो...

न्यू साउथ वेल्स के कियामा में समुद्रतट पर तीन सर्फर बोर्डों पर लेटे हैं, और उनके ठीक नीचे एक शार्क तैर रही है...

नई दिल्ली:

दुनिया के कोने-कोने में समुद्र में सर्फिंग करना बेहद लोकप्रिय खेल है, और इसका आनंद लेने वाले ऊंची से ऊंची लहरों की परवाह किए बगैर समुद्र में कूद जाया करते हैं... लेकिन अगर कभी उन्हें यह बताया जाए कि जहां वे सर्फिंग कर रहे हैं, वहीं ठीक उनके नीचे बेहद खतरनाक शार्क मछलियां तैर रही हैं, तो सोचकर देखिए, उनका क्या हाल होगा...

ठीक यही हुआ था ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्रतट पर, लेकिन शुक्र यही था कि शार्क ने कुछ किया नहीं, और सर्फरों को शार्क की मौजूदगी का पता ही नहीं चला, वरना शायद घबराहट में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया होता...

डेविड फिन्डले नामक शख्स द्वारा एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा है कि न्यू साउथ वेल्स के कियामा में समुद्रतट के नज़दीक ही तीन सर्फर अपने-अपने बोर्डों पर लेटे आनंदित हो रहे हैं, और उनके ठीक नीचे खासे बड़े आकार की एक शार्क तैर रही है, जिसके बारे में सर्फरों को पता ही नहीं है...

फिन्डले अपने ड्रोन के ज़रिये इस वीडियो को तब तक शूट करते रहे, जब तक तीनों सर्फर वहां से चले नहीं गए, और उनकी खुशकिस्मती से शार्क ने उनका पीछा नहीं किया...



डेविड फिन्डले का कहना था कि सर्फरों को अपने ठीक नीचे शार्क की मौजूदगी का हरगिज़ अंदाज़ा नहीं था, और उनके सुरक्षित निकल जाने के बाद सर्फ लाइफसेवरों को पानी में शार्क के होने की जानकारी दे दी गई थी...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com