जब अमूल ने बिज़नेस प्रपोज़ल भेजा ट्विटर पर, रेलवे ने दिया 'अटरली बटरली' जवाब...

सोमवार को अमूल ने रेल मंत्रालय को एक बिज़नेस प्रस्ताव भेजा, ट्विटर पर, और मंत्रालय ने भी तुरंत ही जवाब दिया, और उनकी टीम से संपर्क करने के लिए विवरण मांग लिया...

जब अमूल ने बिज़नेस प्रपोज़ल भेजा ट्विटर पर, रेलवे ने दिया 'अटरली बटरली' जवाब...

अमूल के इस ट्वीट पर रेल मंत्रालय के जवाब ने ट्विटप यूज़रों का दिल जीत लिया...

नई दिल्ली:

आमतौर पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच व्यापारिक सौदे, यानी बिज़नेस डील्स कॉरपोरेट बोर्डरूम में हुआ करते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रताप से यह क्षेत्र भी नहीं बच पाया है... अब माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी सौदे होने लगे हैं, जहां बात करने के लिए भी ज़्यादा गुंजाइश नहीं होती, और 140 कैरेक्टर की लिमिट का पालन करते हुए ही अपनी बात कहनी पड़ती है...

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को अमूल का रचनात्मक सम्मान - 'डिफेंस मिनिस्त्री'

ऐसा ही 'अनूठा' सौदा हुआ है डेरी कोऑपरेटिव अमूल और रेल मंत्रालय के बीच...

सोमवार को अमूल ने रेल मंत्रालय को एक बिज़नेस प्रस्ताव भेजा, ट्विटर पर... डेरी कंपनी ने मंत्रालय को टैग कर ट्वीट किया और अपने मक्खन को देशभर में पहुंचाने के लिए भारतीय रेल के रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन का इस्तेमाल करने की मंशा जताई... इस कहानी का मज़ेदार पहलू यह रहा कि मंत्रालय ने भी तुरंत ही जवाब दिया, और उनकी टीम से संपर्क करने के लिए विवरण मांग लिया... लेकिन सबसे दिलचस्प हिस्सा यह था कि मंत्रालय की ओर से दिए गए जवाब में अमूल की ही टैगलाइन को बेहद खूबसूरती के साथ इस्तेमाल किया गया, जिसने इसे 'अटरली बटरली' ट्वीट बना डाला...

यह भी पढ़ें : अमूल कंपनी का नया 'विराट' एड, 'कोहली के पीछे कौन है'

आप भी ट्विटर पर पोस्ट की गई इस बातचीत का मज़ा लीजिए, जिसे यूज़र बेहद पसंद कर रहे हैं, और रेल मंत्रालय की तारीफों के पुल बांझते नहीं थक रहे हैं...
 


वैसे, रेल मंत्रालय आमतौर पर ट्विटर का जमकर इस्तेमाल करता है, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को दूर कर सके, लेकिन यह संभवतः पहला मौका होगा, जब किसी कंपनी ने उन्हें कोई बिज़नेस प्रपोज़ल भी ट्विटर पर भेजा होगा... उधर, ट्विटर यूज़रों को अमूल के ट्वीट के जवाब में किए गए पोस्ट में रेल मंत्रालय का सेन्स ऑफ ह्यूमर बेहद पसंद आया...
 
गौरतलब है कि भारतीय रेल ने रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन सेवा कुछ ही साल पहले शुरू की ती, ताकि फल-सब्ज़ियों, फ्रोज़म मांस तथा चॉकलेट जैसी खराब हो सकने वाली उपभोक्ता वस्तुओं को समय से जनता तक पहुंचाया जा सके, लेकिन मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, इनमें से अधिकतर वैन इस समय काम नहीं कर रही हैं, हालांकि कुछ रूटों पर यह सेवा उपलब्ध है...

VIDEO: यादों में संस्थापक : नहीं रहे 'अमूल मैन' वर्गीज़ कुरियन


रेलवे अधिकारी ने अमूल की ओर से भेजे गए बिज़नेस प्रपोज़ल पर कहा, "हम निश्चित रूप से इस अवसर को पाना चाहेंगे... देखते हैं, क्या किया जा सकता है..." अधिकारी ने यह भी कहा कि दक्षिण-पश्चिम रेलवे के पास कुछ रेफ्रिजरेटेड वैन हैं, जिनकी मरम्मत कर अमूल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है...

(इनपुट PTI से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com