विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 14, 2017

महिला को खुद की प्रेग्नेंसी का पता ही नहीं था, सुपरमार्केट के बाथरूम में दिया बच्ची को जन्म

एश्ले मिलर नामक महिला को नहीं मालूम था कि वह प्रेग्नेंट है. पिछले साल वह टोरंटो एक सुपरमार्केट में शॉपिंग कर रही थीं, तभी उन्हें पेट में दर्द शुरू हुआ. जब वह बॉथरूम गईं तो उन्होंने बच्चे का जन्म दिया. महिला का कहना है कि उस वक्त उन्हें नहीं मालूम था कि वह प्रेग्नेंट हैं. उस दौरान दुकान के सहायक प्रबंधक माल्कॉम कमयू महिला की काफी मदद की थी.

Read Time: 2 mins
महिला को खुद की प्रेग्नेंसी का पता ही नहीं था, सुपरमार्केट के बाथरूम में दिया बच्ची को जन्म
एजरा नामक इस बच्ची का जन्म सुपरमार्केट के बॉथरूम में हुई थी.
नई दिल्ली: कनाडा के एक सुपरमार्केट के बाथरूम में जन्म लेने वाली बच्ची का फोटोशूट कराया गया है. बच्ची की तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है. दरअसल, यह फोटो शूट किसी विज्ञापन के लिए नहीं बल्कि बच्ची के जन्म के एक साल पूरे होने को यादगार बनाने के लिए किया गया है. फोटोशूट के दौरान बच्ची एजरा भी काफी खुश दिखीं. मां  एश्ले मिलर ने बताया कि वह अपनी बेटी के पहले जन्मदिन का यादगार बनाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने उसका फोटोशूट कराया है. उन्होंने बताया इस तस्वीरों का प्रयोग किसी विज्ञापन या पैसे कमाने के लिए नहीं किया जाएगा.

सीटीवी न्यूज की खबर के मुताबिक एश्ले मिलर नामक महिला को नहीं मालूम था कि वह प्रेग्नेंट है. पिछले साल वह टोरंटो एक सुपरमार्केट में शॉपिंग कर रही थीं, तभी उन्हें पेट में दर्द शुरू हुआ. जब वह बॉथरूम गईं तो उन्होंने बच्चे का जन्म दिया. महिला का कहना है कि उस वक्त उन्हें नहीं मालूम था कि वह प्रेग्नेंट हैं. उस दौरान दुकान के सहायक प्रबंधक माल्कॉम कमयू महिला की काफी मदद की थी. 

माल्कॉम ने बताया, 'मैंने बॉथरूम का दरवाजा खोला तो एश्ले अपनी नवजात बच्ची के साथ थीं. वह मुझे देखते ही चिल्लाने लगीं. मैंने तुरंत अपना फोन निकाला और मेडिकल सहायता के लिए 911 नंबर पर कॉल किया.' 


इसके सुपरमार्केट के एक कर्मचारी की मदद से आनन-फानन में महिला और उसकी नवजात बच्ची को पास के मेडिकल क्लिनिक में पहुंचाया गया. महिला ने बताया कि उनदिनों उन्होंने अपना वजन घटाया था. शायद इसी वजह से प्रेग्नेंसी का पता नहीं चला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चलती बस में महिला को हुआ लेबर पेन, फिल्मी अंदाज में डॉक्टरों ने बस के अंदर ही कराई डिलीवरी
महिला को खुद की प्रेग्नेंसी का पता ही नहीं था, सुपरमार्केट के बाथरूम में दिया बच्ची को जन्म
ऑरेंज आइसक्रीम खाने वाले ये जरूर देखें, वायरल हुआ Ice cream फैक्ट्री का Video, देखकर उड़े लोगों के होश
Next Article
ऑरेंज आइसक्रीम खाने वाले ये जरूर देखें, वायरल हुआ Ice cream फैक्ट्री का Video, देखकर उड़े लोगों के होश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;