यूट्यूब वीडियो : जब शहर के बीचोंबीच सड़क पर अचानक योगा करने लगे 100 युवक-युवतियां...

यूट्यूब वीडियो : जब शहर के बीचोंबीच सड़क पर अचानक योगा करने लगे 100 युवक-युवतियां...

नई दिल्ली:

फ्लैश मॉब नामक संज्ञा से भारतीय इंटरनेट यूज़र भी अपरिचित नहीं हैं, क्योंकि आज से लगभग सवा चार साल पहले मुंबई के व्यस्त सीएसटी स्टेशन पर अचानक कुछ युवक-युवतियों ने खचाखच भरे स्टेशन पर मौजूद भीड़ को बेहद आश्चर्यचकित कर डाला था, और आमिर खान की हिट फिल्म 'रंग दे बसंती' के टाइटल गीत पर ऐसा नाच दिखाया था कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए थे...

उसके बाद वक्त-वक्त पर कई ग्रुप उसी तरह की कोशिश करते दिखाई दिए, लेकिन वैसा 'जादू' शायद दोबारा कोई पैदा नहीं कर पाया... लेकिन आज हमें यूट्यूब पर ऐसा एक फ्लैश मॉब वीडियो मिला, जो अपने आप में कतई अनूठा है, क्योंकि उसमें शामिल लोग किसी गीत पर थिरक नहीं रहे हैं, बल्कि योगा करके देखने वालों को मोहित कर रहे हैं...

Acro Flashmob के नाम से ACRO YOGA द्वारा यूट्यूब पर लगभग एक महीने पहले अपलोड किए गए इस वीडियो में एक भीड़ भरे कम्पाउंड में लोगों की चहल-पहल जारी है, और अचानक एक व्यक्ति आकर सड़क पर लेट जाता है, जैसे बेहोश हो गया हो... उसके बाद उसके पास एक लड़की पहुंचती है, और 'जांचने' की कोशिश करती है कि उसकी हालत कैसी है... वह व्यक्ति की तरफ हाथ बढ़ाती है, व्यक्ति हाथ उठाता है, और फिर कुछ ऐसा होता है, जिसकी कल्पना देखने वालों ने नहीं की थी...

वह लेटा हुआ व्यक्ति लेटे-लेटे ही उस लड़की को अपने हाथों पर उठाकर अपने पैरों पर टिका लेता है, और संतुलन के 'करतब' शुरू हो जाते हैं... बैकग्राउंड में म्यूज़ीशियन पैरोव स्टेलार (Parov Stelar) का गीत 'ऑल नाइट...' (All night) चल रहा है, और बस, कुछ ही सेकंड में वहां एक के बाद एक इसी तरह युवक-युवतियों के जोड़े पहुंचने लगते हैं, और उन्हीं के साथ बिल्कुल वही 'करतब' करने लगते हैं... देखने वाले भौंचक्के-से उन्हें देखते रहते हैं, और आनंदित होते रहते हैं...

नए तरीके के फ्लैश मॉब के इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, इस्राइली एक्रो कम्युनिटी (Israeli Acro Community), ओफिर गॉथिल्फ (Ofir Gothilf) और युवाल (Yuval) द्वारा यह वीडियो इस्राइली शहर तेल अवीव में तैयार किया गया है... पौने पांच मिनट के इस वीडियो में एक्रो योगा के लगभग असंभव दिखने वाले संतुलन के अनूठे कारनामों को बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है...

योगा कर रहे लोगों को राह चलते लोग रुक-रुककर देख रहे हैं, और जब वीडियो के अंत में युवक-युवतियों के लगभग 50 जोड़े (जी हां, अंत तक वे लोग 45-50 जोड़े बन गए थे) अपना करतब खत्म करते हैं, वहां मौजूद सभी दर्शक तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन करते हैं...

आइए, आप भी देखिए, इन योगा करने वालों ने तेल अवीव के भागते-दौड़ते लोगों का मनोरंजन किस तरह किया...



हमें लगा, इस वीडियो को देख लेने के बाद आप शायद वह पुराना फ्लैश मॉब वीडियो भी देखना पसंद करें, जिसका ज़िक्र हमने इस ख़बर की शुरुआत में किया था, और जिसे उन दिनों हिन्दुस्तान भर के इंटरनेट यूज़रों ने काफी पसंद भी किया था...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com