यह ख़बर 19 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अब आ गया वजन घटाने में मददगार 'जीरो' नूडल्स

खास बातें

  • जापान ने एक नया ब्रांड 'जीरो नूडल्स' पेश किया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह वजन घटाने में मददगार होगा। जीरो नूडल्स के 200 ग्राम के पैकेट में कैलोरी की मात्रा केवल 10 है।
लंदन:

जापान ने एक नया ब्रांड 'जीरो नूडल्स' पेश किया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह वजन घटाने में मददगार होगा। इसके निर्माताओं का दावा है कि जीरो नूडल्स के 200 ग्राम के पैकेट में कैलोरी की मात्रा केवल 10 है। इसे खाने के बाद पूरी तरह तृप्ति का अहसास होगा और वजन भी नहीं बढ़ेगा।

'डेली मेल' की खबर के अनुसार, जीरो नूडल्स एशियन ग्राउंड रूट कोन्जैक और 96 फीसदी पानी से तैयार किया गया है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह न केवल कैलोरी की बड़ी मात्रा कम करेगा, बल्कि आपके मस्तिष्क को यह सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि आपने पेट भर भोजन कर लिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस ब्रांड के ब्रिटिश वितरक ग्लो न्यूट्रीशन की आहार विशेषज्ञ लॉरा लैमोन्ट ने कहा कि पास्ता की जगह लेता जा रहा जीरो नूडल्स कम कैलोरी वाला है, कोन्जैक रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर करता है तथा भूख और अधिक खाने की आदत को भी नियंत्रित करता है।